PM Kisan Samman Nidhi : स‍ितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है 12वीं क‍िस्‍त, करना होगा ये काम



<p style="text-align: justify;"><strong>PM Kisan e-kyc Last Date :</strong> केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से एक बार फ&zwj;िर पीएम क&zwj;िसान सम्&zwj;मान न&zwj;िध&zwj;ि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के 10 करोड़ से भी ज्&zwj;यादा क&zwj;िसानों को बड़ी राहत दी है. अगर आपने सरकार की तरफ से दो बार ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत&zwj;िम त&zwj;िथ&zwj;ि बढ़ाए जाने पर भी अभी तक यह काम नहीं क&zwj;िया है तो यह खबर आपके काम की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Kisan e-kyc</strong><br />सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत&zwj;िम&zwj; त&zwj;िथ&zwj;ि को बढ़ाकर 31 अगस्&zwj;त कर द&zwj;िया है. पहले यह त&zwj;िथ&zwj;ि 31 जुलाई थी. अभी काफी कम क&zwj;िसानों ने ई-केवाईसी (e-kyc) कराई है, इस कारण सरकार ने एक बार फ&zwj;िर त&zwj;िथ&zwj;ि को आगे बढ़ा दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अंत&zwj;िम त&zwj;िथ&zwj;ि के बढ़ने की संभावना कम</strong><br />केंद्र सरकार से 12वीं क&zwj;िस्&zwj;त e-kyc नहीं कराने वाले क&zwj;िसानों को नहीं दी जाएगी. यह प्रक्र&zwj;िया करानी जरूरी है. सबसे पहले सरकार से e-kyc की तारीख 31 मार्च तय थी. लेकिन बाद इसे बढ़ाकर 31 मई और 31 जुलाई क&zwj;िया था. अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्&zwj;त कर द&zwj;िया है. इसके बाद अंत&zwj;िम त&zwj;िथ&zwj;ि बढ़ने की संभावना कम है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4 हजार रुपये की होगी क&zwj;िस्&zwj;त</strong>&nbsp;<br />पीएम क&zwj;िसान न&zwj;िध&zwj;ि की 12वीं क&zwj;िस्&zwj;त का पैसा अगस्&zwj;त से स&zwj;ितंबर के बीच आएगा. 12वीं क&zwj;िस्&zwj;त स&zwj;ितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है. पीएम मोदी ने 31 मई को क&zwj;िसानों के खाते में पीएम क&zwj;िसान न&zwj;िध&zwj;ि के 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क&zwj;िए थे. ज&zwj;िन क&zwj;िसानों को अभी तक भी 11वीं क&zwj;िस्&zwj;त का पैसा नहीं म&zwj;िला है, ऐसे क&zwj;िसानों को इस बार 12वीं क&zwj;िस्&zwj;त के रूप में 4 हजार रुपये द&zwj;िए जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्&zwj;या है योजना</strong><br />क&zwj;िसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्&zwj;हें आर्थ&zwj;िक रूप से सशक्&zwj;त बनाने के ल&zwj;िए मोदी सरकार ने पीएम क&zwj;िसान सम्&zwj;मान न&zwj;िध&zwj;ि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत हर साल पात्र क&zwj;िसानों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है. यह पैसा हर साल क&zwj;िसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन क&zwj;िस्&zwj;तों में द&zwj;िया जाता है.</p>
<p><strong>ऐसे कराएं e-kyc&nbsp;</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">e-kyc कराने के ल&zwj;िए पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.</li>
<li style="text-align: justify;">यहां फार्मर कॉर्नर में माउस ओवर करके e-kyc टैब पर क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">खुलने वाले नए वेब पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.</li>
<li style="text-align: justify;">यहां ओटीपी सब्मिट करने के बाद क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका e-kyc.</li>
</ul>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p><a title="Indian Railways: शताब्&zwj;दी एक्&zwj;सप्रेस में लगा जबरदस्त कोच, 360-डिग्री व्यू में शानदार होगा सफर" href="https://www.abplive.com/business/great-coach-fitted-in-shatabdi-express-it-will-be-a-wonderful-journey-in-360-degree-view-2192507" target="">Indian Railways: शताब्&zwj;दी एक्&zwj;सप्रेस में लगा जबरदस्त कोच, 360-डिग्री व्यू में शानदार होगा सफर</a></p>
<p><a title="Har Ghar Tiranga : हर घर तिरंगा अभियान से 500 करोड़ रुपये का हुआ व्यापार, 10 लाख लोगों को मिला रोजगार" href="https://www.abplive.com/business/har-ghar-tiranga-campaign-generated-rs-500-crore-business-10-lakh-people-got-employment-2192398" target="">Har Ghar Tiranga : हर घर तिरंगा अभियान से 500 करोड़ रुपये का हुआ व्यापार, 10 लाख लोगों को मिला रोजगार</a></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: