सलमान रुश्दी की पूर्व पत्नी पद्मा लक्ष्मी ने कहा- चिंतित हूं, शब्द नहीं मिल रहे

[ad_1]

Salman Rushdie Health Update: घातक हमले में घायल हुए मशूहर लेखक सलमान रुश्दी की पूर्व पत्नी पद्मा लक्ष्मी और रुशदी के एजेंट ने रविवार को बताया कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. दरअसल विवादास्पद लेखक रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज’’ लिखने के बाद सालों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था. उन्हें न्यूजर्सी के 24 साल के हादी मतार ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था. अमेरिकी प्रशासन ने इस घटना को ‘लक्षित, बिना किसी उकसावे के और पूर्व नियोजित’’ हमला बताया है.

रुशदी की पत्नी पद्मा लक्ष्मी ने राहत भरी खबर देते हुए ट्वीट किया, ‘चिंता कुछ कम हुई है, सलमान रुश्दी शुक्रवार के दु:स्वपन से उबर रहे हैं. चिंतित हूं, शब्द नहीं मिल रहे हैं, लेकिन अब राहत की सांस ले सकते हैं. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’ वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रुश्दी के एजेंट एंड्रयू विली ने कहा, .उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. स्वस्थ होने में समय लगेगा. चोट गंभीर है, लेकिन उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.’ चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष माइकल हिल ने शनिवार रात को ट्वीट किया, ‘सलमान रुश्दी अब वेंटीलेटर पर नहीं हैं और बातचीत कर रहे हैं. सभी लोग दुआएं कर रहे हैं.’  

हत्यारे मतार का क्या कहना है?

चाकू घोंपे जाने के बाद रुश्दी (75) को वेंटीलेटर पर रखा गया था. इससे पहले शनिवार को मतार ने अदालत में पेश होने के दौरान हत्या के प्रयास के आरोप स्वीकार नहीं किए और उसे जमानत देने से इनकार कर दिया गया. मतार पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है,लेकिन उसने आरोप स्वीकार नहीं किए हैं. चौटाउक्वा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जैसन स्मिथ ने अदालत में रुश्दी की चोटों की जानकारी दी. लेखक को उनकी गर्दन के दाएं ओर चाकू लगने के तीन घाव, पेट में चाकू लगने के चार घाव, दायीं आंख और सीने पर घाव तथा दायीं जांघ पर घाव हुआ है.मतार अगर इन आरोपों में दोषी पाया जाता है तो उसे 32 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्या कहा? 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह और प्रथम महिला जिल बाइडन लेखक पर ‘विद्वेषपूर्ण’’ हमले के बारे में जानकर ‘स्तब्ध और दुखी’’ हैं. बाइडन ने कहा, ‘सलमान रुश्दी मानवता के प्रति अपनी गहरी समझ, कहानी बयां करने की अपनी बेजोड़ कला, निर्भीकता, जरूरी चीजों के लिए खड़े होने और सार्वभौमिक आदर्शों के लिए जाने जाते हैं . उनमें बिना डर के अपने विचारों को साझा करने की शक्ति है.

ये गुण किसी भी स्वतंत्र एवं मुक्त समाज की नींव हैं. आज हम रुश्दी तथा अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े सभी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अमेरिकी मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुन: दोहराते हैं.’ यूएसए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ‘हम सभी अमेरिकियों और दुनियाभर में लोगों के साथ उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. मैं प्राथमिक चिकित्सा कर्मियों और बहादुर लोगों का आभारी हूं, जो रुश्दी की मदद करने और हमलावर को काबू में करने के लिए तुरंत हरकत में आए.’’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा? 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह रुश्दी पर हमले के बारे में जानकार ‘स्तब्ध’’ हैं. उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘महासचिव प्रख्यात उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हमले के बारे में जानकार स्तब्ध हैं. हिंसा किसी भी रूप में बोले या लिखे गए शब्दों का जवाब नहीं है.’

यह भी पढ़ें-

Salman Rushdie: सलमान रुश्दी पर हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बोलीं- समाज में नफरत की कोई जगह नहीं

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *