यात्रियों को असुविधा: रतलाम मंडल की चार ट्रेन प्रभावित, रतलाम-चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू ट्रेन 9 सितंबर तक कैंसल

[ad_1]

चित्तौड़गढ़20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम रेलवे डिवीजन से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ब्लॉक के कारण इनका परिचालन प्रभावित किया गया है। यात्री यात्रा करने से पहले इनके बारें में जान लें, तो परेशान नहीं होना पड़ेगा। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के बिसलवास कलां–नीमच के बीच डबलिंग का कार्य होने के कारण प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की चार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर ट्रेन जो जमुना ब्रिज से 20 अगस्त से छूटने वाली है, उसे चित्तौड़गढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है। यह ट्रेन जमुना ब्रिज से चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और वापस वहीं से घूम कर जमुना ब्रिज जाएगी। यह ट्रेन रतलाम जंक्शन तक जाती है लेकिन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। 8 सितंबर, 2022 तक यह ट्रेन चित्तौड़ का स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

इसी तरह 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी पैसेंजर ट्रेन को 21 अगस्त से रतलाम से निरस्त कर चित्तौड़गढ़ से चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन रतलाम से रवाना होकर उदयपुर सिटी तक जाती है लेकिन अब इस ट्रेन का संचालन 21 अगस्त से 9 सितंबर, 2022 तक चित्तौड़गढ़ से उदयपुर सिटी तक का रहेगा।

रतलाम-चित्तौड़गढ़-रतलाम की ट्रेन रद्द

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन 09499 रतलाम-चित्तौड़गढ़ स्पेशल डेमू, 21 अगस्त से 9 सितंबर, 2022 तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन रोज रतलाम से चित्तौड़गढ़ के लिए चलती है। 09500 चित्तौड़गढ़-रतलाम स्पेशल डेमू, 21 अगस्त से 9 सितंबर, 2022 तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के लिए चलती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *