मन्दसौर में आफत की बारिश: शहर की दुकानों- मकानों में घुसा पानी, गांव में रातभर जागकर घरों से पानी निकालते रहे ग्रामीण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • City Shops Water Entered The Houses, The Villagers Kept Awake Throughout The Night And Took Out Water From The Houses

मंदसौरएक घंटा पहले

जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। देर शाम से शुरू हुई बारिश रात भर जारी रही। मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति निर्मित होने लगी। शहर के धानमंडी, शुक्ला चोक, आज़ाद चोक, स्टेडियम मार्केट, स्टेशन रोड सहित शहर के निचले इलाकों में दुकानों और घरों में पानी भरा गया।

पहले ही शहर की ड्रेनेज व्यवस्था बदहाल है। उधर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शहर में जलभराव की स्थिति के बाद नगर पालिका ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उधर ग्रामीण क्षेत्रो में भी भारी बारिश के चलके जल भराव की स्थिति बन गई। कई क्षेत्रों से मकानों में पानी घुसने की खबरे मिली। मौसम विभाग से भरी बारिश के अलर्ट और ही रही मूसलाधार बारिश के बीच लोगों से पूरी रात जागकर निकाली। शिवना पर बने काला भाटा बांध के 5 गेट दस फिट तक खोलना पड़े इससे शिवना में बाढ़ की स्थिति बनी तो पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न हो गया।

15 घण्टे में साढ़े तीन इंच से अधिक बारिश

जिले में रात बाहर मूसलाधार बारिश हुई। रातभर हुई बारिश ने महज 15 घण्टो में ही साढ़े तीन इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात निर्मीत हो गए। पिछले 24 घण्टो में 3.56 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। वही अब तक जिले में 23.85 इंच बारिश दर्ज की गई है। मानसून की सबसे ज्यादा बारिश पिछले 12 घण्टो में हुई। ग्रामीण इलाकों में नदी नाले उफान पर होने के चलते निजी स्कूलों ने छुट्टियां कर दी।

गांधी सागर बांध के तीन छोटे गेट खोले

चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध जा जलस्तर 1304.20 फिट तक पहुच गया हैं । दोपहर में बंध के तीन छोटे गेट खोले गए इन गेट से 70 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है। बांध में 3 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *