भारत बायोटेक ने तैयार किया नाक के रास्ते दी जाने वाली वैक्सीन, तीसरे चरण का सफल परीक्षण


Corona Nasal Vaccine: भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने सोमवार को कोरोना (Corona) की BBV-154 इंट्रानैसल वैक्सीन ( Intranasal Vaccine)  का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है. बायोटेक (Bharat Biotech) ने  बताया कि नाक के जरिये दिए जाने वाले कोविड-19 टीके ‘BBV154’ तीसरे फेस के नियंत्रित क्लीनिकल ट्रायल में सुरक्षित, बेहतर तरीके से सहन करने योग्य और प्रतिरक्षाजनक साबित हुआ है. 

बायोटेक ने बयान में कहा कि टीके के पहले और दूसरे फेस के क्लीनिकल ट्रायल सफल रहे थे.  बीबीवी154 को खासतौर पर नाक के जरिये शरीर में पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. नाक के जरिये वैक्सीन की खुराक देने के अलावा इसे इस तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है जिससे निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए यह मूल्य के लिहाज से किफायती हो. भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा के इल्ला ने कहा, ‘आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमें बीबीवी154 इंट्रानैसल वैक्सीन का सफल क्लीनिकल ट्रायल पूरा होने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि अगर इसे मंजूरी दी जाती है तो इंटरनैसल टीके से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को अंजाम देने में आसानी होगी.’

बायोटेक ने क्या कहा? 

  • बीबीवी154 को सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय की पार्टरनशिप में तैयार किया गया है
  • प्री क्लीनिकल सुरक्षा आकलन, बड़े पैमाने पर निर्माण, फॉर्मूला और इंसानों पर क्लीनिकल परीक्षण सहित वितरण प्रणाणी पर काम भारत बायोटेक ने किया.
  • केंद्र सरकार ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के कोविड सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उत्पाद के विकास और क्लीनिकल परीक्षण के लिए आर्थिक सहायता दी.
  • बयान के मुताबिक बीबीवी154 के पहली डोज (शुरुआती दो खुराक) के तौर पर प्रभाव और कोविड-19 के अन्य टीके की दो शुरुआती खुराक लेने वालों को तीसरी खुराक पर बीबीवी154 को देने पर होने वाले असर का आकलन किया गया.

यह भी पढ़ें-

Bharat Biotech Covaxin: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन बच्चों पर है कितनी कारगर, द लांसेट की रिसर्च में किया गया ये दावा





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: