श्योपुर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्योपुर जिले के ग्राम प्रेमसर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तवीर युवा टीम के तत्वावधान में प्रथम रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 111 युवाओं ने मानव सेवार्थ स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रेमसर में स्वतंत्रता दिवस पर स्काउट गाइड की जिला इकाई के साथ ही युवा समाजसेवी रामावतार मीणा के सहयोग से शिविर लगाया। इसमें 111 युवाओं ने रक्तदान किया। 10 लोगों ने दुर्लभ रक्त समूह की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान करने वाले लोगों को पुष्पहार पहनाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
रक्तदान से स्वस्थ रहता है शरीर
शिविर में अरुण ओसवाल ने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी।
इस दौरान मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष महावीर गुप्ता, भारत स्काउट गाइड दल के ओपी सिकरवार,संजय मंगल, धर्मसिंह चौधरी सहित रक्तदान जागरूकता अभियान से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


