दो दिन से जारी है रिमझिम फुहार: कटनी में अब तक 465.2 मिलीमीटर बारिश, बरसात नहीं होने से परेशान हो रहे किसानों ने ली राहत की सांस



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • So Far 465.2 Mm Of Rain In Katni, Farmers Getting Upset Due To Lack Of Rain, Heave A Sigh Of Relief

कटनी7 घंटे पहले

कटनी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। खासतौर पर किसानों ने राहत की सांस ली है। सावन के लगभग पूरे महीने बारिश नहीं होने से लोग निराश थे। बारिश नहीं होने के कारण जिले में सूखे जैसे हालत बनते नजर आ रहे थे, इस बीच पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी है, बल्कि मौसम में ठंडक आ गई है।

जिले में अब तक इस साल 1 जून से 15 अगस्त तक कुल 465.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इस अवधि में पिछले वर्ष 478.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस प्रकार जिले में अभी तक बीते साल की तुलना में कम बारिश हुई है।

तहसील वार बारिश की जानकारी

भू- अभिलेख अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल आलोच्य अवधि तक जिले की कटनी तहसील में 502.8 मिमी, रीठी में 579 मिमी, बड़वारा में 394.8 मिमी, बरही में 392 मिमी, विजयराघवगढ़ में 454.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि तहसील बहोरीबंद में 481.8 मिमी, स्लीमनाबाद में 394.9 मिमी और ढीमरखेड़ा में 537.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: