भीनमाल5 घंटे पहले
भीनमाल-जीवाणा स्टेट हाईवे पर रणजी का गोलिया के पास एक दंपत्ति को पिकअप ट्रोला चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉले की स्पीड इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार दपंत्ति की 20 मीटर तक घसीटते हुए दीवार जा टकराया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 6:45 बजे घाचियो का चौहटा निवासी एडवोकेट गणपतलाल कंसारा (54) और उनकी पत्नी अरुणा देवी भागल सेफ्टा किसी काम से गए थे। इसके बाद दोनों जब वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान कुचलापूरा गांव के नजदीक रणजी का गोलिया के पास सड़क के किनारे मोटरसाइकिल को रोककर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इतने में पीछे से तेज गति से और लापरवाही से पिकअप चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया।
20 मीटर तक पिकअप घसीटकर ले गया
पिकअप की स्पीड इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सहित दंपत्ति को करीबन 20 मीटर तक घसीट कर ले गया औ पास में स्थित श्मशान की दीवार से जा टकराया। घटना के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद भीनमाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को राजकीय चिकित्सालय में लाया गया।
मौके पर जुटी भारी भीड़
दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद राजकीय चिकित्सालय में भारी संख्या में एडवोकेट सहित लोगों की भीड़ जमा हो गई। एडवोकेट गणपत लाल कंसारा भीनमाल न्यायालय परिसर में करीबन 12 वर्षों से वकालत कर रहे थे। उनके एक लड़की और एक लड़का है।

पिकअप की चपेट में आने के बाद मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई