जानिए कौन हैं किरण नवगिरे, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह


Kiran Navgire Record: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नामों का घोषणा कर दी गई है. अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि वीमेंस टी 20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) में शानदार प्रदर्शन करने वाली किरण नवगिरे (Kiran Navgire) को टी20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के इस दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

वीमेंस टी 20 चैलेंज में धूम मचाने वाली किरण नवगिरे को पहली बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है. किरण नवगिरे का जन्म महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर सोलापुर में हुआ. उन्होंने अपना क्रिकेट करियर साल 2016 में शुरू किया था. इस खिलाड़ी ने एथलेटिक्स से की थी, लेकिन बाद में क्रिकेट की तरह रूख कर लिया. हालांकि, क्रिकेट मैदान की ओर रूख करने से पहले वह जैवलीन थ्रो, शॉटपुट और रिले रेस में भी कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

महिला टी20 चैलेंज से किरण नवगिरे को मिली थी पहचान

नागालैंड की महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे (Kiran Navgire) का जलवा पहली बार महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) में देखने को मिला था. दरअसल, उस मैच में किरण नवगिरे लोसिटी टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने उस मैच में 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के बाद 34 गेंदों पर 69 रन बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, इसके अलावा किरण नवगिरे ने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में नागालैंड के लिए 525 रन बना डाले. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में नवगिरे ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 76 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वह मेंस और वीमेंस क्रिकेट में 150 प्लस स्कोर करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं- किरण नवगिरे

वहीं, पिछले दिनों किरण नवगिरे ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट इसलिए खेलना चाहती थी क्योंकि मैं धोनी की तरह सिक्स जड़ने का सपना देखा करती थी. वह कहती हैं कि धोनी ने जब 2011 विश्व कप में विनिंग छक्का जड़ा उससे, देश और मेरे लिए निजी तौर पर काफी कुछ बदल गया. इस वजह से आज मैं क्रिकेट खेल रही हूं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2022: एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा श्रीलंका? अब तक नहीं किया टीम का एलान; 27 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

Kapil Dev ने लगातार बढ़ रहे फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर जताई चिंता, बोले- इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट सिर्फ वर्ल्ड कप तक सिमट जाएगा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: