जयपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कार्यशाला में देशभर के 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और CBSE द्वारा जयपुर के सुबोध पब्लिक स्कूल में डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत ए आई, डिजाईन थिंकिंग, समग्र स्वास्थ्य, जैविक जीवन, पर्यावरण शिक्षा और वैश्विक नागरिकता शिक्षा को शामिल किया गया है।

कार्यशाला में एक दूसरे से चर्चा करते प्रतिभागी।
कार्यशाला में डॉ. सोनल यादव, पराजकता कुलकर्णी, प्रो रवि पूव्वईया, रूपा चकवती, हरीश सधूजा समेत देशभर के 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य, जैविक जीवन, पर्यावरण शिक्षा जैसे विषयों पर चिंतन किया गया। वहीं कार्यशाला में छात्रों में डिजाईन थिंकिंग इनोवेशन किस तरह से बढ़ाया जाये इस बारे में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही डिजाईन थिंकिंग इन्ट्रेक्टीव वर्कशॉप, एक्सपोजर टू द टीचर्स मेन्चल, ग्रेड करिकूलम को लेकर मंथन किया गया।