कोटा में चंबल उफान पर: देर रात कोटा बैराज से 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा की निकासी की संभावना, निचले इलाकों में अलर्ट जारी



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • Possibility Of Evacuation Of More Than 3 Lakh Cusecs From Kota Barrage Late Night, Alert Issued In Low lying Areas

कोटा24 मिनट पहले

3 लाख क्यूसेक से ज्यादा की निकासी की संभावना

कोटा और ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते चंबल का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते कोटा में कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। दोपहर बाद कोटा बैराज से 10 गेट खोल कर एक लाख से ज्यादा पानी की निकासी की गई।

गांधी सागर बांध से शाम 7.30 बजे एक लाख 60 हजार क्यूसेक पानी की निकासी करने और राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध के कैचमेंट में लगातार बारिश के चलते देर रात कोटा बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की संभावना है। इसे देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। कोटा में सोमवार रात से ही बारिश हो रही है।

यह क्षेत्र होगा प्रभावित

अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिसके कारण चंबल के नजदीकी लो लाइन एरिया में पानी भराव की संभावना रहेगी जिससे मथुराधीश जी के घाट के पास माता जी के द्वार के मध्य में, जामा मस्जिद के पास वाले खरंजा की सीडी ऊपर, शारदा घाट के पास जनाना घाट के सामने ऊपर वाली सीडी के चबूतरे पर, कर्बला क्षेत्र मकान नंबर 27 मालिक जमील भाई के मकान की दूसरी सीढ़ी तक, बस अड्डे के पास पुलिया के पास तेज पानी आने की संभावना रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: