कभी इन सितारों की एक झलक के लिए लगती थी भीड़, आज अब नहीं मिल रही हैं फिल्में


Bollywood Flop Actors: बॉलीवुड (Bollywood) चमक धमक की ऐसी रंगीन दुनिया है, जिसमें बहुत कम सितारे ही लंबे वक्त तक टिके रह पाते हैं. कई सितारे हुए फिल्मी दुनिया में आए जो अपनी शुरुआत में तो बहुत सही तरीके से चमके, लेकिन बाद में एक दम से गायब हो गए. आज आपको ऐसे कुछ सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शुरु में खूब नाम कमाया, लेकिन फिर कहीं ओझल से हो गए.

राहुल रॉय

अपनी पहली फिल्म आशिकी से रातों रात स्टार बनने वाले राहुल राय की 90 के दशक में लड़कियां दिवानी हो गई थीं. उनकी एक झलक के लिये उनके फैंस बेताब रहते थे. आशिकी में राहुल राय के काम को बहुत पसंद किया गया था. हालांकि इसके बाद राहुल कोई खास कमाल नहीं कर पाए.

फरदीन खान

साल 1998 में प्रेम अगन से अपने फिल्मी सफर का आगाज करने वाले फरदीन खान पहली फिल्म से ही छा गए थे. इसके बाद फरदीन ने प्यारे मोहन, हे बेबी और नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम किया. लड़कियों के बीच उनकी जबरदस्त फैनफॉलोइंग बन गई थी, लेकिन इसके बाद वो धीरे-धीरे फिल्मी पर्दे से गायब हो गये.

हरमन बवेजा

हरमन बवेजा ने हिंदी सिने जगत की शानदार अभिनेत्री मानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा के साथ साल 2008 में लव स्टोरी 2050 से अपने फिल्मी सफर को शुरू किया था. हालांकि हरमन को वो सफलता नहीं मिल सकी जिसके लिये उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने बाद में ‘ढिश्कियाऊं’, ‘इट्स माई लाइफ’, ‘विक्ट्री’, ‘व्हाट्स योर राशी’? जैसी कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका सिक्का नहीं चल सका.

जायेद खान

फिल्म चुरा लिया है तुमने से अपने करियर को शुरू करने वाले अभिनेता जायेद खान की पहली फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी. हालांकि इस फिल्म के गाने खूब हिट हुए थे. इसके बाद वो रॉकी, मै हूं न और दस जैसी फिल्मों में दिखे, लेकिन उन्हें उनके पिता संजय खान के जैसी सफलता नहीं मिल सकी. कुछ वक्त के बाद वो फिल्मी पर्दे से गायब. आखिर बार उन्हें साल 2015 में फिल्म शराफत गई तेल लेने में देखा गया था.

Laal Singh Chaddha के फेलियर के बीच आमिर खान से मिलने पहुंची ये एक्ट्रेस, शूटिंग के बाद हुई मुलाकात

Sridevi Throwback: श्रीदेवी के साथ बैठी तीन बहनें, बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी में बिखेर चुकी हैं अदाकारी का जलवा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: