उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोटड़ा में हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर की कोटड़ा और सेमारी पुलिस ने दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। कोटड़ा थाना पुलिस ने जहां एक महीने पहले जमीन हड़पने की नीयत से हत्या करने के बाद शव को जला देने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट से सभी को जेल भेज दिया गया है। कोटड़ा थानाधिकारी पवनसिंह ने बताया कि आड़ीवाड़ा निवासी लस उर्फ लच्छाराम, होपिया, विरिया, पुनाराम को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आगे से अनुसंधान कर रही है।
इस मामले में टीम ने मामले में मुल्जिमों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसके अलावा मुखबिरों की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया गया। इस बीच सूचना मिली की आरोपी फुलदरिया के जंगल में छिपे हैं। पुलिस ने उनकी लोकेशन के मुताबिक योजनाबद्ध तरीके से उन्हें घेरा और उन्हें दबोच लिया। दरअसल मामले में मृतक राजू की उसके भाई लसा व उसकी भाभी कंकु देवी ने हत्या कर दी थी। उसे के बाद अन्य गांव के लोगों के सहयोग से पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
महिला की चेन लूटने वाला गिरफ्तार
सेमारी में 45 वर्षीय मोगीलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां घर से खेत पर जा रही थी तभी रास्ते में बाइक से आए दो व्यक्तियों ने मां के गले से सोने की चेन खींच ली। बदमाश महिला के गले से चने ले भागे। इसके पर पुलिस ने तफ्तीश की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लसु उर्फ लसिया और शिवा उर्फ शिवाराम को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने लूटी हुई चेन को नरेश कुमार रविप्रकाश पांचल बो बेच दिया था। पुलिस ने चेन खरीदने वाले दोनों आरोपियाें को भी पकड़ा। इनसे पुलिस ने चेन बरामद कर ली।