Salary Hike In 2023: कॉरपोरेट जगत 2023 में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है वेतन!


Salary Hike Expectation In 2023: साल 2023 में कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के वेतन में औसतन 10 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है. एक तरफ महंगाई में बढ़ोतरी हुई है तो दूसरी तरफ कॉरपोरेट जगत को लेबर की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते औसतन 10 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है. ग्लोबल एडवाइजरी फर्म WTW के मुताबिक फाइनैंशियल सर्विसेज, बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, मडिया और गेमिंग कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलेरी बढ़ोतरी का अनुमान है और 9.8 फीसदी औसतन वेतन बढ़ोतरी हो सकती है. 

WTW  ने सैलेरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि लेबर के अभाव और महंगाई दर में उछाल के चलते 2023 में एम्पलॉयज के लिए कंपनियों का वेतन बजट बढ़ने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियां 2023 में औसतन 9.8 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का अनुमान लेकर चल रही है. आपको बता दें 2022 में औसतन 9.5 फीसदी वेतन बढ़ोतरी हुई थी. 

दो वर्ष के कोरोमा महामारी के बाद जो कंपनियां इपने आउटलुक को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं वे अपने वेतन बजट की समीक्षा कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 58 फीसदी एम्पलॉयर ने 2023 में 2022 के मुकाबले वेतन बढ़ोतरी के लिए  ज्यादा बजट का प्रावधान किया है. 24.4 फीसदी ने बजट में कोई बदलाव नहीं किया है और केवल 5.4 फीसदी ने वेतन के बजट को घटाया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक पूरे एशिया पैसेफिक रीजन में भारत के कॉरपोरेट जगत में सबसे ज्यादा वेतन बढ़ोतरी होगी. चीन में 6 फीसदी, हांगकांग में 4 फीसदी और सिंगापुर में भी 4 फईसदी वेतन बढ़ोतरी का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें

SBI Utsav Fixed Deposit Scheme: आजादी के अमृत महोत्सव पर एसबीआई ने लॉन्च किया उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

Sovereign Gold Bond: फिर आया सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कब से RBI ला रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

 

 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: