Lucknow News: लखनऊ में 17 लाख रुपये की चॉकलेट हुई चोरी, CCTV का रिकॉर्डर भी ले उड़े चोर


Lucknow News: लखनऊ में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, लखनऊ में बदमाशों ने एक गोदाम से एक ब्रांडेड चॉकलेट बार के लगभग 150 कार्टन चोरी कर लिए हैं. यह गोदाम एक व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू का है, जो शहर में एक मल्टीनेशनल चॉकलेट ब्रांड का डिस्ट्रीब्यूटर है. जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी एफआईआर दर्ज कराई. बता दें कि यह मामला लखनऊ के चिनहट इलाके का है. राजेंद्र सिंह सिद्धू ने पुलिस को बताया कि चॉकलेट के कम से कम 150 कार्टन और बिस्कुट के कुछ डिब्बे चोरी कर लिए गए हैं जिनकी कीमत 17 लाख रुपये है.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस में दर्ज अपनी एफआईआर में सिद्धू ने कहा कि मैं चिनहट में अपने पुराने घर से गोमती नगर के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गया था. जिसके बाद वो अपने पुराने घर का इस्तेमाल गोदाम के लिए कर रहा था और सारी ब्रांडेड चॉकलेट वहीं पर रखी रहती थी. मंगलवार को उसके पास अपने पुराने घर के एक पड़ोसी का फोन आया जिसने उसे बताया कि उसके घर का दरवाजा टूटा हुआ है. इसके बाद वह गोदाम पहुंचा तो उसने देखा कि पूरा गोदाम खाली था. चोरों ने सीसीटीवी का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी छीन लिया था.

सिद्धू ने पुलिस को आगे बताया कि एक दूसरे पड़ोसी ने रात में एक पिकअप ट्रक की आवाज सुनी और सोचा कि सिद्धू कुछ स्टॉक लेने आया है. ऐसा लगता है कि इस ट्रक का इस्तेमाल बदमाशों ने चोरी का माल लाने के लिए किया था. उन्होंने कहा कि स्टॉक कुछ दिन पहले आया था और शहर में खुदरा विक्रेताओं को डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था.

17 लाख रुपए की चॉकलेट हुई चोरी 
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सैयद अब्बास अली ने बताया कि एक व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू के गोदाम से 17 लाख रुपये की चॉकलेट और बिस्कुट के कुछ डिब्बे चोरी कर लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा इलाके के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को सुराग के लिए स्कैन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा करवाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स पर लगा जुर्माना, ऑडिट में सामने आयी खामियां

Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: