KPL 2022 में खूब गरज रहा है मयंक अग्रवाल का बल्ला, ये आकड़े दे रहे गवाही, देखें


Mayank Agarwal In KPL 2022: भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) में शानदार फॉर्म जारी है. मयंक अग्रवाल अब तक इस टूर्नामेंट में 250 रनों से अधिक बना चुके हैं, वहीं इस दौरान भारतीय टेस्ट ओपनर का स्ट्राइक रेट तकरीबन 180 का रहा है. दरअसल, पिछले मैच में उन्होंने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स (Shivamogga Strikers) के खिलाफ 49 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए.

Shivamogga Strikers के खिलाफ मयंक की शतकीय पारी

शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स (Shivamogga Strikers) के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 49 गेंदों पर नाबाद 102 रन बना डाले. मयंक अग्रवाल की इस शानदार पारी के बदौलत बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स को 9 विकेट से हरा दिया. इस तरह मयंक अग्रवाल कर्नाटक प्रीमियर लीग 2022 सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले गुलबर्गा मिस्टिक्स के रोहन पाटिल ने मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ पहला शतक बनाया.

बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स को हराया

वहीं, अगर  इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बनाए. शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स के लिए रोहन कदम ने 84 जबकि सरथ बीआर ने 51 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा के. गौतम ने नाबाद 18 रन बनाए. शिवमोग्गा स्ट्राइकर्स (Shivamogga Strikers) के 173 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 15.4 ओवर में 1 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs ZIM 2022: पहले वनडे से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो

ICC Media Rights Auction में शामिल नहीं हुए भारतीय ब्रॉडकास्टर्स, 16 अगस्त आखिरी तारीख



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: