IND vs PAK: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे विराट


IND vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे. इस मैच में उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में वह पहले ही 100-100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशन में अब तक वह 99 मैच खेले हैं.

इंटरनेशनल करियर में 23 हजार से ज्यादा रन
विराट ने अब तक 463 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 23,718 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह 102 मैच खेलकर 8,074 रन बना चुके हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 262 मैचों में 12,344 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में 99 मैचों में वह 3,308 रन बना चुके हैं. इंटरनेशनल करियर में वह 70 शतक जड़ चुके हैं. इनमें टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर 94 है.

14 साल से बने हुए हैं टीम इंडिया के खास सदस्य
विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पिछले 14 सालों में वह टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका बल्लेबाजी औसत भी लाजवाब रहा है. टेस्ट में जहां उन्होंने 49.53 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं, वहीं उनका औसत टी20 में 50.12 और वनडे में 57.68 रहा है. 

71वें शतक का इंतजार
विराट कोहली पिछले कुछ अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उनका बल्ला रन नहीं उगल पा रहा है. वह ढाई साल से शतक भी नहीं जड़ पाए हैं. आखिरी बार उन्होंने नवंबर 2019 में शतक जड़ा था. तब से लेकर अब तक कोहली 68 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं और 2554 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें..

Watch: रियल मैड्रिड को अलविदा कहते वक्त रो पड़े कासेमीरो, 550 करोड़ में हुआ है इस दिग्गज का ट्रांसफर 

World Cup 2023: शिखर धवन और विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी है शुभमन गिल का प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे गवाही



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: