21 सितंबर से होगी RKL सीजन 2 की शुरुआत: 8 टीमें, 10 दिन, खेलेगी 32 मैच, विनर को मिलेंगे 11 लाख


जयपुर44 मिनट पहले

रियल कबड्डी लीग सीजन टू में खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के 10 हजार रूपए फीस दी जाएगी।

राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। 21 से 30 सितंबर तक कबड्डी सीजन 2 का आयोजन होगा। जिसके तहत जयपुर के सीतापुरा स्टूडियोज में 10 दिन के टूर्नामेंट में प्रदेश की 8 टीमें 32 मैच खेलेगी। इस दौरान खिलाड़ियों को चीयर-अप करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया समेत कई सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे। इस दौरान फ्री में मैच देखने के लिए खेलप्रेमी insider.com और इवेंटब्राइट डॉट कॉम से फ्री पास बुक कर सकते हैं।

10 दिन तक चलने वाली लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। वहीं लीग से पहले टीम के ओनर्स ने ट्रॉफी जारी की।

रियल कबड्डी लीग सीजन 2 के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि इस बार लीग में राजस्थान के शानदार 100 खिलाड़ी शामिल होंगे। जो आठ अलग-अलग टीमों से खेलेंगे। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ पहलवान संग्राम सिंह 21 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। वहीं 30 सितंबर को फाइनल मुकाबले में एक्टर रणविजय सिंह और पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा शामिल होंगी। इसके साथ ही राजस्थानी सिंगर स्वरूप खान, मिमिकरी आर्टिस्ट श्याम रंगीला और कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा भी लीग मैचे के दौरान परफॉर्म करेंगी।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
KEI के सीनियर डीसीएम सिमरन सिलारिया ने बताया कि कबड्डी भारतीय खेल है। इसलिए हमारी कंपनी ने इसे प्रमोट करने के लिए रियल कबड्डी लीग सीजन टू में शामिल होने का फैसला किया है।

KEI के सीनियर डीसीएम सिमरन सिलारिया ने बताया कि कबड्डी भारतीय खेल है। इसलिए हमारी कंपनी ने इसे प्रमोट करने के लिए रियल कबड्डी लीग सीजन टू में शामिल होने का फैसला किया है।

लीग के डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों को कुल 32 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें विजेता टीम को 11 लाख, उपविजेता टीम को पांच लाख और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 5000 जबकि मैन ऑफ द सीरीज को रॉयल इनफील्ड बाइक और बेस्ट रेडर और डिफेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।

यह 8 टीमें लीग में खेलेगी

  • जयपुर जगुआर: जयपुर जगुआर टीम के ऑनर डिफाइंड ग्रुप के मालिक संदीप यादव है
  • बिकाना राइडर्स: लाहोटी इंपेक्स के मालिक एम.एल लाहोटी बिकाना राइडर्स के ऑनर हैं।
  • शेखावाटी किंग्स: ब्रांड रियारा की ऑनर स्वाति बंसल टीम की ऑनर हैं।
  • अरावली ईगल्स : एसएसबीसी ग्रुप के मदन यादव अरावली ईगल्स के ऑनर हैं।
  • चंबल पाइरेट्स: लेट ईट गो, एनजीओ पार्टनर की पूनम मिश्रा चंबल पाइरेट्स की ऑनर हैं।
  • मेवाड़ मॉक्स : जे डी माहेश्वरी, एनएस पब्लिसिटी आउटडोर मेवाड़ मॉक्स के ऑनर हैं।
  • जोधाना वारियर्स: आहेली डॉट कॉम लेडीज वियर एक्सपोर्ट ब्रांड के अजय गुप्ता जोधाना वारियर्स टीम के ऑनर हैं।
  • सिंह सूरमा : महिपाल सिंह, राॅयल एम्बेसेडर, एसलीपीएस वैलनैस, सिंह सूरमा के ऑनर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: