हरियाणा के पशुपालन मंत्री बोले- 14 जिले लंपी स्किन बीमारी से प्रभावित, 87 गायों की हुई मौत


Lumpy Skin Disease Haryana: हरियाणा में लंपी स्किन बीमारी को लेकर पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने कहा कि प्रदेश के 14 जिले लंपी स्किन वायरस से प्रभावित हैं. प्रदेश में लगभग 87 गायों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार काम किया है. हमें बताया गया है कि इस बीमारी में गोट पॉक्स का टीका कारगर है और टीकाकरण का काम शुरू हो चुका है.

हरियाणा के पशुपालन मंत्री दलाल ने पिछले हफ्ते राज्य विधानसभा को सूचित किया था कि प्रदेश में पशुओं में लंपी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए सरकार मवेशियों का सामूहिक टीकाकरण करेगी, उनकी आवाजाही को रोका जाएगा तथा पशु मेलों पर पाबंदी लगाई जाएगी.

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने लंपी त्वचा रोग से बड़ी संख्या में पशुओं के प्रभावित होने के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब में मवेशियों के टीकाकरण की समीक्षा की और केंद्र सरकार की ओर से मदद का आश्वासन दिया. केंद्रीय मंत्री रूपाला ने पंजाब के पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ बैठक कर राज्य में हालात की समीक्षा की और केंद्रीय मंत्री ने इस मुद्दे पर हरियाणा के पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के साथ भी बैठक की.

Farmers Protest: पंजाब के हजारों किसान कल लखीमपुर खीरी के लिए होंगे रवाना, 18-20 अगस्त को होगा धरना

पंजाब के भी कई जिले लंपी वायरस से प्रभावित

पंजाब के मंत्री भुल्लर ने 25 लाख से अधिक मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में ‘गोटपॉक्स’ टीकों की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि लंपी त्वचा रोग से प्रभावित पशुओं की निगरानी की जा रही है और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्याप्त दवा व अन्य सावधानियां सुनिश्चित की जा रही हैं. भुल्लर ने कहा कि उन्होंने दूध उत्पादकों की समस्याओं के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए पंजाब के विभिन्न जिलों का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, तरनतारन, जालंधर और अमृतसर सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं.

Punjab SI Dilbag Singh: अमृतसर में SI दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे लगाया बम, CCTV फुटेज में दिखे दो अज्ञात लोग



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: