सीधी जिले के 3 कर्मचारियों को मिला सम्मान: मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए हुए सम्मानित; आयुक्त, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी परिषद भोपाल ने दिया प्रशस्ति पत्र


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • Honored At The State Level In The Implementation Of MNREGA; Citation Given By Commissioner, National Employment Guarantee Council, Bhopal.

सीधी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

15 अगस्त आजादी के 75वीं के अवसर पर रीवा संभाग में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिले के 3 कर्मचारियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है।

सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में जनपद पंचायत मझौली के उपयंत्री इन्द्रलाल सिंह, अरविन्द्र तिवारी डाटा इन्ट्री आपरेटर व हरिशचन्द्र यादव ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तिलवारी शामिल है। इन कर्मचारियों को सूफिया फारूकी आयुक्त राष्ट्रीय रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक व कलेक्टर सीधी मुजीबुर्रहमान खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, जिला रोजगार गारंटी अधिकारी प्रदीप शुक्ला सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला पंचायत के 7 कर्मचारी सीधी में सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत सीधी के 07 कर्मचारियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि राहुल धोटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा जिला पंचायत के सुजीत मिश्रा प्रभारी अधिकारी स्थापना, जय सिंह सहायक परियोजना अधिकारी।

ब्रह्मानंद पाण्डेय प्रभारी अधिकारी आवास, ओंकार विक्रम सिंह सहायक प्रबंधक ई-गर्वनेस, दीपक मिश्रा कम्प्यूटर ऑपरेटर, अमरेन्द्र मिश्रा कम्प्यूटर आपरेटर, राजमणि साकेत कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसके साथ ही हिमांशु तिवारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग सीधी, राजीव मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल।

एसएन द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी, तरूण राहंगडाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, मान सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली सहित कई लोग सम्मानित हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: