सरकारी बैठक में बहनोई को साथ ले गए बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव, बीजेपी ने साधा निशाना


Tej Pratap Yadav Meeting: बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) विवादों में आ गए हैं. दरअसल, बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव सरकारी बैठक में अपने बहनोई शैलेश को भी साथ ले गए. शैलेश लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े दामाद हैं. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के ठीक बगल में लालू यादव के बड़े दामाद सरकारी बैठक में शामिल हुए.

दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने इस बैठक पर सवाल उठाते हुए तंज किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट करते हुए कहा, “बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.”

राजद एक राजनीतिक पार्टी नहीं पारिवारिक दल

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि शैलेश इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. वो आईआईएम के प्रोडक्ट हैं, उन्होंने मैंनेजमेंट की पढ़ाई की है. स्पष्ट तौर पर आरजेडी के जितने भी मंत्री हैं उनके मुकाबले शैलेश ज्यादा समझदार और ज्ञानी हैं. अगर वे लालू यादव के बेटे होते तो राजनीति में शीर्ष पर होते. बीजेपी नेता ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, वह एक पारिवारिक दल है. विभागीय बैठक में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकता है लेकिन तेजप्रताप यादव उनको साथ ले गए. 

Exclusive: RJD में नाराजगी! मंत्री पद नहीं मिलने पर अख्तरुल इस्लाम शाहीन का बड़ा बयान- मेरी कुर्बानी ली गई

इसके साथ ही आरजेडी पर निशाना साधते हुए निखिल आनंद ने आरोप लगाया कि एक अपराधी को लॉ मिनिस्टर बना दिया. हम तो इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, मुख्यमंत्री चुप हैं. तेजस्वी यादव भी चुप हैं. कृषि मंत्री पर चावल घोटाले का आरोप है और सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं.

Graduate Chaiwali की दुकान JCB से उठा ले गए पटना नगर निगम वाले, रोते-रोते लालू यादव के पास पहुंची प्रियंका





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: