सीकर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ABVP से शेखावाटी यूनिवर्सिटी अध्यक्ष पद प्रत्याशी तेजकरण कुल्हरी।
छात्रसंघ चुनाव से नामांकन की तारीख से पहले एबीवीपी ने देर रात आर्ट्स कॉलेज के पैनल की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एबीवीपी ने शेखावाटी यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए तेजकरण कुल्हरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। यूनिवर्सिटी के शेष पदों के लिए घोषणा भी जल्द की जाएगी।

ABVP का आर्ट्स कॉलेज पैनल।
आर्ट्स कॉलेज में रामनिवास को अध्यक्ष, सुनील कुमार को उपाध्यक्ष, उत्तम कुमार फगेड़िया को महासचिव और सुमन सैनी को संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। यह चारों ही प्रत्याशी सामान्य परिवार से है। जिनका कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। 3 प्रत्याशियों के पिता खेती और पशुपालन से जुड़े कार्य करते हैं। जबकि संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार सुमन सैनी के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं। चारों ही प्रत्याशी पिछले 3-4 सालों से कॉलेज में सक्रिय है। ऐसे में माना जा सकता है कि इसके आधार पर इन्हें टिकट मिला है।
शेखावटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद के लिए ABVP के उम्मीदवार तेजकरण कुल्हरी है। जो 2014 से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। इनके चाचा आशीष कुलहरी सीकर में एसके कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके हैं। जिन्होंने 30 साल से भी ज्यादा समय से चला आ रहा एसएफआई का विजयी चक्र तोड़ा था। ऐसे में माना जा सकता है कि राजनीतिक बैकग्राउंड और छात्र राजनीति में सक्रिय होने का फायदा तेजकरण को मिला है। तेजकरण के पिता पेशे से सरकारी शिक्षक हैं। मां गृहिणी है।
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने अभी तक आर्ट्स कॉलेज और शेखावाटी यूनिवर्सिटी के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में माना जा सकता है कि यहां उम्मीदवारों की लिस्ट काफी लंबी है। फिलहाल कोर कमेटी प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में लगी है। सुबह नामांकन के पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

ABVP का लोसल राजकीय कॉलेज का पैनल।
लोसल में भी एबीवीपी ने घोषित किया पैनल
एबीवीपी ने लोसल के राजकीय महाविद्यालय में विजेंद्र सिंह को अध्यक्ष, रामनिवास जाट को उपाध्यक्ष, विनीता सैनी को महासचिव, ज्योति को संयुक्त सचिव पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है।