शहीद के अंतिम संस्कार स्थल पर ध्वजारोहण:: सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए गांवों के लोग, ऑन सैनिकों ने दुश्मन देश से बदला लेने का लिया संकल्प


फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहीद मनोज भाटी को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में 30 से अधिक पूर्व व एक दर्जन से अधिक ऑन सैनिक हुए शामिल ।

जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद हुए शाहजहांपुर के शहीद मनोज कुमार भाटी के अंतिम संस्कार स्थल पर श्रद्धांजलि सभा व ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयेाजन शाहजहांपुर समेत आसपास के पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल ऑन सैनिक ने अपने इस शहीद के बलिदान का बदला लेने का संकल्प भी लिया।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
शहीद मनोज कुमार के चित्र पर पुष्प भेंट कर श्रंद्धाजलि देते पूर्व और ऑन सैनिक

शहीद मनोज कुमार के चित्र पर पुष्प भेंट कर श्रंद्धाजलि देते पूर्व और ऑन सैनिक

बता दें कि 26 वर्षीय शहीद मनोज कुमार भाटी का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हुआ था। उनके अंतिम संस्कार स्थल गांव के सचिवालय परिसर में सोमवार को आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस नम आंखों से मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर शाहजहांपुर समेत आसपास के गांवों के हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और शहीद मनोज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पूर्व व छटि्टयों पर घर आए ऑन सैनिकों ने मिलकर कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण का आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया। ऑन सैनिकों ने कहा कि जिस तरह दुश्मन देश ने मनोज कुमार भाटी को शहीद किया है, इसका बदला अवश्य लेंगे। इस पूरा कार्यक्रम गांव के रिटायर्ड हवलदार विनोद कुमार सोलंकी, हवलदार वंशीलाल, हवलदार किरणपाल, समाजसेवी रंजीत सिंह, रज्जू भाटी, छांयसा निवासी पिंटू, चांदपुर निवासी हरीश भाटी ने मिलकर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड कैप्टन मेहरचंद, ओम प्रकाश भाटी, वेद प्रकाश भाटी, निवर्तमान सरपंच नाहर सिंह समेत बडी संख्या मंे ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे शामिल थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: