चंडीगढ़19 मिनट पहले
लालकिला हिंसा के वक्त वीडियो में नजर आए मंत्री लालजीत भुल्लर ने चुप्पी तोड़ी है। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं। किसान आंदोलन के वक्त पंजाब से हर किसान और उसका बेटा दिल्ली गए थे। मैंने कुछ गलत नहीं किया।
असल में लालजीत भुल्लर का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह लाल किला हिंसा के वक्त दीप सिद्धू के साथ नजर आए थे। यह वीडियो दीप सिद्धू ने ही बनाया था। जिसके बाद विरोधियों ने सवाल पूछा था कि आप वाले दीप सिद्धू को एंटी नेशनल कहते थे तो अपने मंत्री को क्या कहेंगे।
पिछले साल हुई थी हिंसा
लालकिला में पिछले साल 26 जनवरी को हिंसा हुई थी। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर केंद्र के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा था। इसे चला रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर मार्च निकाला था। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले की तरफ चले गए। जहां लालकिला पर केसरी झंडा लगा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दीप सिद्धू को मुख्य आरोपी बनाकर गिरफ्तार भी किया था।

मंत्री लालजीत भुल्लर इससे पहले इस वीडियो स्टंट की वजह से चर्चा में रहे।
पहले भी चर्चा में रहे मंत्री भुल्लर
इससे पहले लालजीत भुल्लर स्टंट के वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहे। इस दौरान वह गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े रहे। वहीं उनके दोनों गनमैन चलती कार के दरवाजे पर लटके हुए थे। इसको लेकर आलोचना हुई तो मंत्री ने बहाना बनाया कि यह वीडियो उनकी चुनावी जीत के बाद का है। हालांकि विरोधियों ने उनके साथ चल रही सुरक्षा के हवाले से दावा किया कि उनके मंत्री बनने के बाद का ही यह वीडियो है।