झाबुआ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राणापुर नगर परिषद के लिए मंगलवार को वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। एसडीएम एलएन गर्ग की मौजूदगी में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के साथ ही नगर परिषद में चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है।
तारीखों के लिहाज से देखें तो 16 अगस्त 2017 को ही जनता ने नगर परिषद को जनादेश दिया था और बीजेपी की सुनीता अजनार नगर परिषद अध्यक्ष बनी थी। अब जो चुनाव होने वाले हैं उसमें पार्षद नगर परिषद का अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष राणापुर नगर परिषद अध्यक्ष पद का पद पहले ही एसटी पुरुष के लिए आरक्षित हो चुका है।

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार ,उपाध्यक्ष लीलेश हरसोला की उपस्थिति में प्रक्रिया की गई। प्रारंभ में सीएमओ कमलेश गोले ने आरक्षण प्रक्रिया की उपस्थित लोगो को जानकारी दी। आरक्षण प्रक्रिया को देखने बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता व आमजन उमड़े।
नगर परिषद अध्यक्ष पद पूर्व में ही एसटी पुरूष के लिए आरक्षित हो चुका है।ऐसे में सबकी नजर वार्ड 12व 14 पर रहेगी।अगला नगर परिषद अध्यक्ष इन्ही 2 वार्डों में से जीतकर आने वाले में से बनेगा।
वार्ड आरक्षण के बाद राणापुर की नई परिषद कुछ इस तरह की होगी-
कुल वार्ड 15
- वार्ड नं. – 1- एसटी महिला
- वार्ड 2- एस सी मुक्त वार्ड
- वार्ड 3-अनारक्षित मुक्त
- वार्ड 4- अनारक्षित महिला
- वार्ड 5- अनारक्षित महिला
- वार्ड 6-अनारक्षित मुक्त
- वार्ड – 7 अनारक्षित मुक्त,
- वार्ड – 8 अनारक्षित, महिला
- वार्ड – 9 अनारक्षित मुक्त
- वार्ड 10- अनारक्षित महिला
- वार्ड 11- ओबीसी मुक्त
- वार्ड 12-एसटी मुक्त
- वार्ड 13-ओबीसी, महिला
- वार्ड 14-एसटी मुक्त
- वार्ड 15- एसटी महिला
कुल नंबर में आकड़े
- एसटी वार्ड – 4 (2महिला)
- एससी वार्ड – 1
- ओबीसी – 2 (1महिला)
- अनारक्षित वार्ड – 8 (4 महिला)