राजस्थान PTI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट पर होगा एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


Rajasthan RSMSSB PTI Exam Schedule 2022 Released: राजस्थान अधीनस्थ और मांत्रलायिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान फिजकल एजुकेशन टीचर या फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा (RSMSSB PTI Exam 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजास्थान पीटीआई परीक्षा 2022 (Rajasthan Physical Education Teacher Exam 2022) के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल (Rajasthan Physical Instructor Teacher Exam 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in

इस डेट पर होगा एग्जाम –

राजस्थान फिजिकल एजुकेशन टीचर या फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा (Rajasthan RSMSSB PTI Exam 2022) का आयोजन 25 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी डाउनलोड किए जा सकेंगे. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –

  • आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर News & Notifications सेक्शन में जाएं.
  • इस सेक्शन में जाने पर आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा – PTI 2022: Important Information Regarding Exam Date Schedule. इस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको आरएसएमएसएसबी फिजिकल एजुकेशन टीचर एग्जाम शेड्यूल 2022 की पीडीएफ दिख जाएगी.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
  • परीक्षा के विषय में या एडमिट कार्ड रिलीज के विषय में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलेंगे.

आरएसएमएसएसबी पीटीआई परीक्षा 2022 का शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

JNU Delhi: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने जूनियर रिसर्च फैलो के लिए खोला आवेदन पोर्टल, इस तारीख तक कर दें अप्लाई 

CGPSC PCS Exam 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी कि PCS परीक्षा की इंटरव्यू की तारीखें, इस डेट से शुरू होंगे साक्षात्कार 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: