राजस्थान के ग्रामीण ओलंपिक खेल में अनोखा नियम, छक्का लगने पर बल्लेबाज होगा आउट


Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में हाल ही में ग्रामीण ओलंपिक(Rural olympics) की शुरुआत हुई है जिसमें लाखों बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं. इसकी प्रतिदिन प्रतियोगिता चल रही है. राज्य सरकार ने इस पूरे ओलंपिक के लिए गाइड लाइन भी जारी की है. क्रिकेट खेल के नियमों की गाइड लाइन चौकाने वाली है या कहें हास्यास्पद है. यदि कोई खिलाड़ी छक्का मारता है, तो उसके 6 रन नहीं गिने जाएंगे, बल्कि उसे आउट घोषित कर दिया जाएगा.

जी हां आप भी चौक गए ना. इस नियम से हर कोई हैरान है. सरकार ने इस ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए की थी, लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे नियमों से खिलाड़ी की प्रतिभा कैसे सामने आएगी. 

अधिकारियों के तर्क

इस मामले में खेल अधिकारियों से बात करते हुए पहले उन्होंने कहा कि ऊपरवालों ने यह नियम बनाया और इसी की पालना कर रहे हैं. फिर तर्क दिया कि दो टीमें आमने-सामने हैं जिनमें एक पक्की है और एक जिसके खिलाड़ी ठीक से नहीं खेल सकते हैं. ऐसे में पक्की टीम टीम छक्के पर छक्के मारेगी तो दूसरी टीम का क्या होगा. यह तर्क भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि अगर ऐसा है तो मुकाबले ही नहीं होने चाहिए. 

यह है क्रिकेट की नियमावली

प्लेयर्स की संख्या (टीम )

  •          9 प्लेयिंग खिलाड़ी और 5 खिलाड़ी एक्स्ट्रा

एम्पायर एवं स्कोरर

  •          2 एम्पायर और 1 स्कोरर

खेल उपकरण

  •          क्रिकेट बैट (लकड़ी का ), टेनिस बॉल (क्रिकेट वाली ), स्टॅम्पस (लकड़ी)

टेनिस बॉल क्रिकेट मैदान

  •          50 से 60 मीटर का मैदान.
  •         (अ) मैदान के सेन्टर से चारों तरफ गोलाकार.
  •         (ब) भूमि की उपलब्धतानुसार कम किया जा सकता है.
  •         पिच की लम्बाई 18 मीटर पिच की चौडाई 8.5 फीट.
  •         पॉपीग क्रिज 4 फीट.

टेनिस बॉल क्रिकेट के नियम

  •          12 ओवर बालकों के लिए 10 ओवर बालिकाओं के लिए.
  •          खिलाड़ी की ड्रेस काला लोवर, सफेद टी-शर्ट.
  •           एम्पायर की ड्रेस सफेद पेन्ट, कलर टी-शर्ट.
  •           छक्का लगने पर बल्लेबाज आउट होगा.

नोट:- बाकी नियम साधारण क्रिकेट की तरह होंगे.

यह भी पढ़ेंः

RPSC RAS Mains Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया RAS मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

Nagaur News: नागौर की बेटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टाइपोग्राफीक स्केच से ढाई लाख शब्दों से बनाई भगवान चारभुजा नाथ की प्रतिमा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: