रणवीर सिंह और शेफाली शाह को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवार्ड, देखें आईएफएफएम विनर लिस्ट


IFFM Awards 2022: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स (IFFM Awards 2022) समारोह चल रहा है. IFFM का ये 13वां संस्करण 12 अगस्त से शुरू हुआ है, जो 30 अगस्त तक चलेगा, हालांकि इन पर्सन इवेंट 20 अगस्त को ही खत्म होने वाला है. ये समारोह हर साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होती है, जहां कुछ इंडियन टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्में दिखाई जाती हैं. उसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड्स की घोषणा होती है. इसी बीच अब ‘आईएफएफएम’ (2022 IFFM 2022) के विनर लिस्ट सामने आ चुकी है.

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवार्ड

चल रहे ‘आईएफएफएम’ (2022 IFFM 2022) में 14 अगस्त की शाम अवार्ड फंक्शन का आयोजन हुआ जिसे टीवी के जाने माने एक्टर ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) ने होस्ट किया. इस अवार्ड फंक्शन में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्म ‘83’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. वहीं फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) के लिए शेफाली शाह (Shefali) को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाज़ा गया.

मोहित रैना (Mohit Raina) को वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26/11’ (Mumbai Diaries 26/11) के लिए बेस्ट सीरीज एक्टर का अवार्ड दिया गया तो वहीं बेस्ट सीरीज एक्ट्रेस का अवार्ड साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के नाम रहा जो उन्हें ‘माई’ के लिए मिला.

बेस्ट फिल्म और बेस्ट सीरीज अवार्ड

कबीर खान द्वारा डायेरक्ट की गई रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ को बेस्ट फिल्म अवार्ड, तो वहीं प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26/11’ (Mumbai Diaries 26/11) को बेस्ट सीरीज का पुरस्कार मिला. इसके साथ ही बेस्ट इंडी फिल्म का अवार्ड ‘जग्गी’ (Jaggi) के नाम रहा.

इसके अलावा और भी कई कैटेगरी में अवार्ड दिए गए जो इस प्रकार हैं-

  • बेस्ट डायरेक्टर- अपर्णा सेन (द रेपिस्ट),  शूजीत सरकार (सरदार उधम)
  • सिनेमा पुरस्कार में डिसरप्टर्स- वाणी कपूर (चंडीगढ़ करे आशिकी)
  • सिनेमा पुरस्कार में लीडरशिप- अभिषेक बच्चन
  • सबकॉन्टिनेंटल की बेस्ट फिल्म- जॉयलैंड
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- कपिल देव
  • सिनेमा पुरस्कार में इक्वालिटी- जलसा

ये भी पढ़ें-

Independence day 2022: स्वत्रंता दिवस पर Divyanka Tripathi ने दिए मजेदार सवालों के जवाब, ऐसे मनाया आजादी का जश्न



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: