मीरगंज7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मीरगंज में बीडीएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के मुख्य अतिथि बृज मोहन ने ध्वजारोहण के साथ की और बच्चों को आजादी का महत्व बताया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने शिरकत की और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। बच्चों ने देश भक्ति का जज्बा प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
छात्राओं ने तिरंगे झंडे के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में हाई स्कूल और इंटर के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रथम स्थान पर आने वाली सादिया अंसारी और शिवा रानी को 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। द्वितीय स्थान पर अनयदा फातिमा और नीलाक्षी शर्मा को 5100 और तृतीय स्थान पाने वाली शिफा अंसारी, ऋचा शर्मा और जपमन कौर को 2100 रुपये का चेक प्रदान किया।

मीरगंज में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं।
ये लोग रहे मौजूद
विद्यालय के संरक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक रजत कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष अचल मिश्रा, प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित, रोहित शर्मा, गौरव कुमार, पवन सक्सेना, अनिसूल फातिमा, रति चौधरी,अनामिका गुप्ता और राजीव पाण्डेय उपस्थिति रहे।