निर्माणाधीन मंदिर में चोरी: मेन गेट का ताला तोड़कर सामान ले गए 2 चोर, रूपनगढ़ थाने में मामला दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • 2 Thieves Took The Goods By Breaking The Lock Of The Main Gate, A Case Was Registered In The Rupangarh Police Station

अजमेर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलेमाबाद के निर्माणाधीन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। मेन गेट का ताला तोड़कर 2 चोर अन्दर घुसे और यहां से सामान चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुराना शहर कचहरी चौक ब्रहमपुरी मोहल्‍ला किशनगढ निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र इन्‍द्रमोहन (46) ने रिपोर्ट देकर बताया कि ग्राम सलेमाबाद में नाडी के पास पिंगलोद रोड पर खेडापति बालाजी मन्दिर श्रीधरी वाटिका में स्थित है। वर्तमान में यहां शिव मन्दिर का नवीन निर्माण कार्य चल रहा है। गत 10 अगस्त को दिन में मार्बल लगाने वाले कारीगर कार्य कर रहे थे। शाम को मन्दिर के ताला लगा कर अपने घर चले गए। मन्दिर परिसर में लगे कैमरे के अनुसार 10 अगस्त की रात को लगभग 1 बजे 2 चोरों ने मन्दिर के मेन गेट के ताले को तोडने की कोशिश की। फिर मेन गेट के पास स्थित लोहे के गेट के ताले को तोड कर अन्दर घुस गए। चारो तरफ परिसर को खगांला और मन्दिर के कमरे में रखी हुई पानी की मोटर, एल ई डी लाईटे, गेती, पावडे कुछ मशीनें, लेबर के 2 ट्रेवल बेग, पूजन थाली में बालाजी की भेंट रुपए आदि चोरी करके ले गए। अत: कार्रवाई की जाए। रूपनगढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: