जालौर घटनाक्रम से आहत जिप सदस्य का इस्तीफा: दूलाराम मेघवाल बोले – समाज के हितों की रक्षा नहीं कर सकते तो पद पर रहना उचित  नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sriganganagar
  • Dularam Meghwal Is A Member From Zone Number Two, Said, If You Cannot Protect The Interests Of The Society, Then It Is Not Appropriate To Stay In The Post.

​​​​​​​ श्रीगंगानगर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला परिषद सदस्य दूलाराम मेघवाल।

श्रीगंगानगर जिला परिषद के जोन नंबर दो से सदस्य दूलाराम मेघवाल ने जालौर घटनाक्रम से आहत होकर पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने सोमवार शाम इस्तीफा ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। उन्होंने कहा कि वे जालौर में छात्र के साथ हुए घटनाक्रम से आहत हैं। उन्होंने कहा कि उनका समाज जिस तरह की यातनाएं झेल रहा है उसका दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

https://www.videosprofitnetwork.com/watch.xml?key=019faf0ba059e9646f978d9dc2d65b2e
जिला परिषद सदस्य मेघवाल का त्यागपत्र।

जिला परिषद सदस्य मेघवाल का त्यागपत्र।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में लगता है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जिस समानता के अधिकार का प्रावधान किया था उसकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है। दलितों पर अत्याचार के अधिकांश मामलों में कानूनी कार्रवाई भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज जब हम अपने समाज के अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम होने लगे हैं तो हमें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अपनी अंतर आत्मा की आवाज पर त्यागपत्र दे रहे हैं। उनका त्यागपत्र स्वीकार किया जाए जिससे वे बिना पद के ही दलित और शोषित वर्ग की सेवा कर सकें। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि उन्होंने सीएम को इस्तीफा भेज दिया है और सुबह इसकी सूचना जिला प्रमुख को भी दे देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: