खेलो इंडिया अंडर-16 महिला हॉकी की शुरूआत कल से, जानिए कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

[ad_1]

Women’s Hockey League: खेलो इंडिया अंडर-16 महिला हॉकी लीग 2022 की शुरूआत कल से होने वाली है. यह भारत के प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू होंगे. इस महिला हॉकी लीग में 16 टीमें भाग ले रही हैं. इस लीग के लीग के लिए टीमों को दो पूल ए और पूल बी में बांटा गया है. खेलो इंडिया अंडर-16 महिला हॉकी लीग का पहला चरण 23 अगस्त तक जारी रहेगा.

23 अगस्त तक होगा पहला चरण
खेलो इंडिया अंडर-16 महिला हॉकी लीग 2022 का पहला चरण 23 अगस्त तक जारी होगा. इस लीग में मैच ड्रॉ होने पर टीमों को 1-1 पॉइंट दिया जाएगा. वहीं हारने वाली टीमों को शून्य अंक मिलेगा. आपको बता दें कि इस बार इस लीग में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं. वहीं दोनों टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है.

यह टीमें लेंगी हिस्सा
खेलो इंडिया अंडर-16 महिला हॉकी लीग 2022 के पूल ए में भारतीय खेल प्राधिकरण ‘ए’, भाई बहलो हॉकी अकादमी भगता, घुमनहेरा रिसर अकादमी, सिटीजन हॉकी इलेवन, स्मार्ट हॉकी अकादमी रायपुर, प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी सोनीपत, मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन और स्पोर्ट्स हॉस्टल भुवनेश्वर हैं.

पूल बी में भारतीय खेल प्राधिकरण ‘बी’, अनंतपुर हॉकी अकादमी, एचएआर हॉकी अकादमी, दिल्ली हॉकी, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, ओडिशा नौसेना टाटा हॉकी उच्च प्रदर्शन केंद्र, सैल्यूट हॉकी अकादमी और गुजरात खेल प्राधिकरण अकादमी हैं. आपको बता दें की यह लीग देश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है. इस लीग से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे जो आगे जाकर भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

CSA T20 League: CSA लीग में CSK फ्रेंचाइजी की कप्तानी करेंगे फॉफ डु प्लेसिस, फ्लेमिंग बनेंगे कोच

Asia Cup 2022: एशिया कप में बांग्लादेश के लिए ओपनिंग कर सकते हैं मुशफिकुर रहीम, शाकिब करेंगे कप्तानी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *