कल सहारनपुर दौरे पर आएंगे CM योगी, विकास कार्यों को करेंगे निरीक्षण, जानें- पूरा कार्यक्रम



<div class="gmail_quote">
<div dir="ltr">
<div style="text-align: justify;"><strong>Saharanpur News:</strong> यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल बुधवार 17 अगस्त को सहारनपुर (Saharanpur) मंडल के सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) और शामली (Shamli) जनपद के दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान सीएम योगी सहारनपुर के बाद मुज़फ्फरनगर पहुंचेगे जहां वो भोपा थाना क्षेत्र स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद बैठक करेंगे.</div>
</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>सीएम योगी करेंगे मुजफ्फरनगर का दौरा</strong><br />मुजफ्फरनगर में सीएम योगी कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है. मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल और एसएसपी विनीत जायसवाल ने भी मौके का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है. यही नहीं सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और वो अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.&nbsp;&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण</strong><br />दरअसल मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> बुधवार को सहारनपुर मंडल के तीनों जनपद सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर और शामली आ रहे हैं जहां वो यहां चल रही विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे. सीएम योगी मुजफ्फरनगर में भोपा क्षेत्र गंग नहर स्थित अटल आवासीय विद्यालय में 3:15 पर पहुंचेंगे. जिसके बाद विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और उसके पश्चात 3:45 पर वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस बाद सीएम योगी का शामली की ओर कार्यक्रम है.</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><span class="gmail-Y2IQFc" lang="hi"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/know-about-victim-woman-in-shrikant-tyagi-case-big-disclosure-from-viral-letter-of-bjp-mp-mahesh-sharma-2193027">Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा</a></strong></span></div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>दौरे से पहले तैयारियों का जायजा</strong><br />सीएम योगी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ये अटल आवासीय विद्यालय केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संयुक्त योजना से बन रहा है. जो अभी निर्माणधीन है. इसमें बहुत गरीब परिवार के बच्चे पढ़ सकेंगे. ऐसे बच्चो का ये विद्यालय है और ये निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी का मुख्यमंत्री जी का एक ड्रीम प्रोजक्ट है जो गरीबो के बच्चे है श्रमिकों के बच्चे है जिन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिलता है. पूरी संभावना है कि सीएम योगी बुधवार को यहां भी पहुंचे.&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/watch-video-shared-by-shrikant-tyagi-case-victim-woman-of-noida-omaxe-society-and-says-donot-make-tyagi-vs-agarwal-2193066">Watch: श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला ने शेयर किया वीडियो, कहा- त्यागी वर्सेस अग्रवाल न बनाएं</a></strong></div>
</div>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: