एशिया कप में बांग्लादेश के लिए ओपनिंग कर सकते हैं मुशफिकुर रहीम, शाकिब करेंगे कप्तानी



<p style="text-align: justify;">27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट के शुरूआत होने के पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम से बड़ी न्यूज सामने आ रही है. दरअसल, बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में मुशफिकुर रहीम को ओपनिंग के लिए भेज सकती है. बांग्लादेश टीम फिलहाल इस पर विचार कर रही है. बांग्लादेश की टीम आफिफ होसैन को फिलहाल चौथे नंबर के बल्लेबाजी क्रम से उन्हें बदलना नहीं चाहती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुशफिकुर करेंगे ओपनिंग<br /></strong>एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. वहीं इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी अनामुल हक और परवेज होसैन को दी गई थी. दरअसल, बांग्लादेश के लिए रेगुलर ओपनिंग करने वाले लिटन दास चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. टीम प्रबंधन ने अन्य सलामी बल्लेबाज के रूप में सौम्या सरकार या नईम शेख को नहीं चुना क्योंकि वे स्पिनरों के खिलाफ अपनी कमियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. दरअसल, बांग्लादेश की टीम को ग्रुप चरण में स्पिनरों से भरी टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका से मुकाबला करना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनुभव का होगा टीम को फायदा<br /></strong>बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने बताया कि वह मुशफिकुर रहीम को ओपनिंग देने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं. रहीम के पास तेज गेंदबाजी और स्पिनरों दोनों का खेलने का एक लंबा अनुभव है. वहीं आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम टी20 में लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे है. वहीं उन्होंने टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग भी की है. हालांकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग में सिर्फ 5 रन बनाए थे. हमें लगता है कि मुशफिकुर रहीम एक अच्छा विकल्प हैं. जिनके साथ टीम ओपनिंग के लिए जा सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/cheteshwar-pujara-daughter-aditi-dancing-and-cheering-during-royal-london-one-day-cup-2192557">Watch: चेतेश्वर पुजारा को कुछ यूं चीयर करती दिखीं उनकी बेटी, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/mayank-agarwal-has-so-far-scored-more-than-250-runs-in-the-karnataka-premier-league-at-a-strike-rate-of-around-180-2192635">Mayank Agarwal: KPL 2022 में खूब गरज रहा है मयंक अग्रवाल का बल्ला, ये आकड़े दे रहे गवाही, देखें</a></strong></p>



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: