इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को दिया 180 रनों का लक्ष्य, एश्ले नर्स ने तूफानी शतक जड़ा


India Capitals vs Gujarat Giants: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज वीरेंद्र सहवाग की टीम गुजरात जाएंट्स और गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटैल्स को 179 रन का स्कोर बनाया. इंडिया कैपिटल्स के ओर से एश्ले नर्स ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इंडिया कैपिटल्स के ओर से अपन्ना, थिसारा परेरा और इमरिट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

गुजरात जाएंट्स को मिला 180 रनों का टारगेट
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 19 रन के स्कोर पर हैमिल्टन मसकदाजा (7) के रूप में खोया. वह अपन्ना के शिकार बने. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान जैक कैलिस खाता भी नहीं खोल पाए और अपन्ना के दूसरे शिकार बने. वहीं इसके बाद इंडिया कैपिटल्स के दूसरे ओपनर सोलोमोन मायर भी 9 रन ही बना सके. इंडिया कैपिल्स को चौथा झटका सुहैल शर्मा के रूप में लगा वह बिना खाता खोले ग्रीम स्वान की गेंद पर आउट हो गए.

वहीं इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन और ऐश्ले नर्स ने पारी को संभाला. पर दिनेश रामदीन टीम (31) टीम के 74 के स्कोर पर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रजत भाटिया खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इंडिया कैपिटल्स के ओर से एश्ले नर्स ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली इंडिया कैपिटल्स के ओर से रामदीन और नर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका और टीम 179 रन बना सकी. अब इस मैच में गुजरात जाएंट्स को जीतने के लिए 180 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: गुजरात टाइटंस से अलग हुए शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के ट्वीट से मचा बवाल

Impact Player Rule: अब 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी टीमें, BCCI ला रहा है ये नया नियम; जानें इसके बारे में सबकुछ



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: