आर्थिक राजधानी मुंबई के इस बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में सामने आई ये बात


Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर धमकी आने के महज कुछ ही दिन बाद अब मुंबई के बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात ने मुंबई के ललित होटल में बम रखने की बात होटेल में फोन कर बताया. सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख्स ने होटेल में कॉल कर बताया कि होटेल में चार जगह बम रखा गया है. कॉलर ने बम ना फूटे इसके लिए होटल प्रशासन से 5 करोड़ रुपए भी मांगे. इस बात की जानकारी होटेल ने पुलिस को दी और पुलिस ने हर तरफ जांच की, पर पुलिस को कुछ नहीं मिला जिसके बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 385, 336 और 507 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

26/11 रिपीट करने की बीते दिन मिली थी धमकी

बता दें कि इससे मुंबई को फिर से 26/11 की तरह दहलाने की धमकी मिली थी. बीते शनिवार सुबह मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को एक एक व्हॉट्सएप मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि मुंबई में फिर से 26/11 जैसा हमला होने वाला है. इस मैसेज में कुछ संदिग्धों के फोटो और नंबर भी साझा किए गए थे. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मध्य मुंबई के वर्ली स्थित कंच्रोल रूम से संचालित मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे ये मैसेज आया था. इस मैसेज में अजमल कसाब और अल जवाहर जैसी बातों का जिक्र है और यह मैसेज पाकिस्तान से आया है. उन्होंने बताया कि इस मैसेज में कहा गया है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी है जो जो 26/11 के हमले की यादें ताजा कर देगा.

Mumbai: इस गणपति पंडाल के लिए आयोजकों ने लिया 316 करोड़ रुपये का बीमा कवर, जानें- क्या है खास

पुलिस ने कहा- मुंबई को कोई खतरा नहीं

विवेक फंसालकर ने कहा कि हमने इस मैसेज को  बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुंबई सुरक्षित है और हम यहां किसी भी तरह का हमला या आतंकी गतिविधि नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की तीन टीमें इस मामले की जांच में लगी हैं.

Maharashtra: ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस का एलान- साइबर खुफिया यूनिट की होगी स्थापना



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: