अच्छी खबर: बीसलपुर बांध का गेज 312.60 आरएल मीटर हुआ, 24 घंटे में 47 सेमी पानी आया


टोंक37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजमहल| बीसलपुर बांध में बढ़ा पानी।

  • बांध में अगस्त 2023 तक चार जिलों के लिए पेयजल का पर्याप्त पानी

मानसून की बारिश को दो दिन से ब्रेक लगने के कारण बांधों में पानी की आवक में भी कमी आई है। बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक कुछ धीमी हुई है। जिले में गुरुवार सुबह 8 बजे तक जिले की औसतन बारिश 606.87 के मुकाबले 96.63 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। अभी करीब सवा महीने से अधिक मानसून का बाकी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी सामान्य से अधिक बारिश होगी। जिले में सिंचाई विभाग के अब तक 30 बांधों में 72 प्रतिशत पानी की आवक हो चुकी है। जिसमें से 10 बांध लबालब है। इस बार पानी की आवक से बांध में अगस्त 2023 तक का पर्याप्त पानी है। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश दो दिन से हलकी होने के कारण बांध में पानी की आवक पर असर पड़ा है। बीसलपुर बांध में गुरुवार सुबह 8 बजे 312.46 आरएल मीटर गेज था। जो शाम 6 बजे बढ़कर 312.60 हो गया। बीते 24 घंटे में बीसलपुर में इस मौसम का सर्वाधिक 47 सेमी पानी की आवक हुई है। जानकार बताते हैं कि बांध के कैचमेंट एरिया में अब की तेज बारिश होने पर बांध में पानी की आवक तेज होगी। हो सकता है कि औसतन 100 मिमी से अधिक बारिश होने पर बांध भर भी सकता है। लेकिन अभी मानसून को ब्रेक लगने के कारण बांध के अगस्त माह में भरने के आसार कम ही जताए जा रहे हैं। राजमहल| बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांध में पानी की आवक तेज गति से होने लगी है। बीसलपुर बांध में बुधवार शाम तक जलस्तर 312.13 आरएल मीटर था जो गुरुवार शाम 6 बजे तक 47 सेमी बढ़ 312.60 आरएल मीटर हो गया। वहीं त्रिवेणी का गेज कम होकर 4.20 मीटर चल रहा है। बीसलपुर बांध के कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि बीसलपुर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक तेज गति से हो रही है। बुधवार शाम तक बांध का जल 312.13 आरएल मीटर था जो गुरुवार शाम 6 बजे तक 47 सेमी बढ़कर 312.60 आरएल मीटर हो गया। इसके अनुसार बांध में 20.531 टीएमसी जो कुल भराव का 53 प्रतिशत हो गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: