White spots on nails: नाखून में सफेद निशान दिखते हैं तो आपको हो सकती है ये बीमारी


White Spots on Nails Causes: आपको बतादें कि आपके नाखूनों(White Nails) से कई बीमारियों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. जी हां, आयुर्वेद में तो सिर्फ आपके नाखूनों को ही देखकर यह बता दिया जाता है कि आप किन किन बीमिरयों से ग्रसित हैं. दरअसल आज हम आपको इसी बात से अवगत कराने आए हैं कि अगर आपने अपने नाखून पर भी सफेद निशान नोटिस किए हैं तो आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है. जी बिलकुल यह कई गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. जिन्हें आपको समय रहते जान लेना और उसका इलाज करा लेना चाहिए. आइए आज हम आपको बताते हैं कि सफेद नाखून होने से आप किन किन बीमारियों(White Spots on Nails Causes) से ग्रसित हो सकते हैं.

फंगल इन्फेक्शन
दरअसल फंगल इन्फेक्शन का कारण है वातावरण के रोगाणु आपके नाखूनों या उसकी आसपास की त्वचा की छोटी टोटी दरारों से अंदर प्रवेश कर जाते हैं जिसकी वजह से फंगल इन्फेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं. इसकी वजह से नाखून टूटने, मोटो और पीले होने लगते हैं.

होने लगती है मिनरल्स की कमी
डॉक्टरों का मानना है कि यदि आपके नाखून में सफेद दाग नजर आ रहे हैं तो आपके शरीर में कैल्शियम या जिंक जैसे मिनरल्स की कमी होने लगती है. दरअसल आपके नाखून कुछ पोषक तत्वों से मिलकर बने होते हैं. जिनकी कमी की वजह से नाखून में सफद दाग नजर आने लगते हैं.

दवाएं भी हैं कारण
कई ऐसी दवाएं होती हैं जिनकी वजह से भी आपके नाखूनों पर सफेद रेखाएं नजर आ सकती हैं. इनकी वजह से नाखूनों के ग्रोथ, पतला होना और भी कई समस्याएं आ सकती हैं.

इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने या संपर्क में आने से
कई बार लोगों को नाखूनों पर सफेद दाग इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने सा धातु के संपर्क
में आने से भी हो जाते हैं. दरअसल इनमें थैलियम और आर्सेनिक जैसी जहरीली धातुएं शामिल हैं. इनके अलावा लीवर या एनीमिया जैसी बीमिरयां भी सफेद नाखूनों की वजह हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Female Height Growth Age Limit: क्या सही में पीरियड्स के बाद नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट? यहां जानें कारण और इसके उपाय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: