Watch: ट्रेन की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचा युवक, देखें वीडियो


UP News: इटावा (Etawah) शहर के रामनगर रेलवे फाटक पर तीन दिन पहले ट्रेन द्वारा एक बाइक को रौंदने का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) वायरल हो रहा है. हटिया से आनंद बिहार जा रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Jharkhand Swarn Jayanti Express) की चपेट में यह बाइक आई थी. रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद लोग इस रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते हैं.  26 अगस्त को भी लोग यही कर रहे थे जब एक व्यक्ति की बाइक ट्रेन के चपेट में आ गई. 

बाइक बचाने में हो जाता बड़ा हादसा

बताया जा रहा है सुबह  हटिया से आनन्द बिहार जा रही ट्रेन  हटिया रेलवे जंक्शन से गुजर रही थी. उस बीच 100 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार रामनगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था इस बीच तेज रफ्तार ट्रेन क्रॉसिंग पहुंच गई और बाइक सवार, बाइक छोड़कर ही भाग गया. यह बाइक आधे किलोमीटर तक इंजन में फंसी ट्रैक पर घिसटती रही. ट्रेन चालक ने ब्रेक लगाकर हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी थी. जिस पर आरपीएफ, और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची. टेक्निकल टीम ने इंजन में फंसे बाइक के टुकड़ों को बाहर निकाला और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना हुई.

Lok Sabha Election: 2024 में किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे ओम प्रकाश राजभर? सुभासपा प्रमुख ने खुद दिया जवाब

बाइक सवार पर केस दर्ज

इटावा जीआरपी का कहना है कि फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग करने वाले बाइक चालक की पहचान हो गई है. आरोपी बाइक सवार को नोटिस जारी किया गया है. रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत इसमें पांच साल का कैद का प्रावधान है. इसमें जमानत नहीं मिलती. जीआरपी का कहना है कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें –

NCRB Data Report: योगी सरकार में दंगा मुक्त हुआ यूपी? एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: