अजमेर29 मिनट पहले
देरी पर विरोध।
अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में वोट काउंटिंग को लेकर हो रही देरी पर एबीवीपी व समर्थकों ने हंगामा किया। इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन भी पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिस से भी हॉट-टॉक हुई। डिप्टी मेयर का कहना रहा कि जब बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के रिजल्ट आ गए है तो अन्दर ऐसा क्या कर रहे है कि देरी हो रही। इस पर पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया।
कॉलेज के बाहर चौराहे पर विरोध करते स्टूडेन्ट्स व अन्य।
SPCGCA में सुबह दस बजे वोट काउंटिंग शुरू की गई। लेकिन अपराह्न तीन बजे तक रिज्ल्ट घोषित नहीं करने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन भी पहुंच गए। इनका आरोप था कि काउंटिंग में धांधली की जा रही है और इस कारण देरी हो रही है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस उपअधीक्षक सुनील सिहाग भी समझाइश के लिए पहुंचे और इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच हॉट-टाक भी हुई। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि तीन चार हजार वोटों को गिनने में इतनी देरी समझ से बाहर है।

कॉलेज के बाहर एबीवीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर की हनुमान चालीसा।
इस दौरान कांग्रेस व एनएसयूआई समर्थक भी पहुंच गए।बाद में पुलिस ने समझाइश की और पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कॉलेज में गए। वहीं कॉलेज के बाहर एबीवीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर हनुमान चालीसा की।

पुलिस से देरी को लेकर सवाल जवाब करते कार्यकर्ता।

विरोध प्रकट करते एबीवीपी कार्यकर्ता व डिप्टी मेयर।