Shaheen Afridi Injured: फिर अस्पताल पहुंचे शाहीन शाह अफरीदी, अपेंडिक्स का कराया ऑपरेशन


Shaheen Shah Afridi in Hospital: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर से अस्पताल पहुंच गए हैं. दरअसल, उन्होंने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया है. इसकी जानकारी अफरीदी ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए दी है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले घुटने की चोट से उबरने वाले शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में फिर से घुटने में चोट लगी थी. इस कारण वह फाइनल मुकाबले में अपने स्पेल के पूरे चार ओवर भी नहीं कर पाएं थे.

अपेंडिक्स का कराया ऑपरेशन
हालांकि शाहीन इस बार घुटने की चोट को लेकर अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं. दरअसल, वह अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. शाहीन ने अपने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा कि ‘आज अपेंडिक्सत का ऑपरेशन हुआ पर अल्हममदुल्लाह बेहतर महसूस कर रहा हूं. अपनी दुआओं में मुझे याद रखना’.

अपने ऑपरेशन के पहले शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक की बेटी की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान उनके अलावा पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, पूर्व क्रिकेटर और उनके ससुर शाहिद अफरीदी और कई क्रिकेट दिग्गजों ने शिरकत की थी.

News Reels

लगातार चोट से जूझ रहे हैं शाहीन
शाहीन शाह अफरीदी लगातार चोट से जूझ रहे हैं. वह वर्ल्ड कप से पहले अपने घुटने की चोट से परेशान थे. हालांकि तीन महीने की रिहैब के बाद वह चोट से उबरे थे और विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में फील्डिंग में कैच के दौरान वह घुटने के बल गिरे थे. जिसके बाद से उनके घुटने की समस्या फिर से सामने आई थी. अपने इसी चोट के कारण ही शाहीन फाइनल में निर्णायक मोड़ पर गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. जिसका खामियाजा पाकिस्तान टीम को चुकाना पड़ा और टीम खिताबी मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: सूर्य कुमार यादव की पारी से प्रभावित हुआ कीवी गेंदबाज, तारीफ में कह डाली ये बात

Watch: शतक मारने वाले सूर्यकुमार यादव का ड्रेसिंग रूम में अनोखे अंदाज़ में हुआ स्वागत, देखें वीडियो 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: