Moto GP में डेब्यू करेगा भारत, 2023 में होगा आयोजन; नाम होगा Bharat Grand Prix


Bharat Grand Prix 2023 Moto GP: भारत अगले साल ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली मोटो ग्रां प्री विश्व चैम्पियनशिप रेस की मेजबानी करेगा, जिसे ‘ग्रां प्री ऑफ भारत’ नाम दिया गया है. मोटो ग्रां प्री के व्यवसायिक अधिकारों के मालिक डोर्ना और नोएडा में बसे रेस प्रोमोटर ‘फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स’ ने अगले सात वर्षों तक भारत में प्रीमियर दुपहिया रेसिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये बुधवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

इस प्रतियोगिता में 19 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिससे देश में रोजगार के अलावा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. टूर्नामेंट के प्रोमोटर ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. इसमें कहा गया, ‘‘मोटो ग्रां प्री की योजना ‘मोटो ई’ शुरू करने की भी है जो एशिया में ही पहली नहीं होगी बल्कि कुल ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ पहली हरित पहल होगी. ’’

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मोटो ग्रां प्री रेस की मेजबानी करेगा जहां 2011 से 2013 तक फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री आयोजित की गयी थी लेकिन वित्तीय, आयकर और नौकरशाही बाधाओं के कारण इसे बंद कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली मोटो ग्रां प्रि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इससे यूपी में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ-साथ यूपी को ग्लोबल प्लेटफॉर्म भी दिलाएगा.” 

गौरतलब है कि मोटो जीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में यामाहा मोटो जीपी टीम के फैबियो क्वाटरारो चैंपियन बने थे. डुकाटी टीम के फ्रांसिसको बगनाया दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि जोन मीर तीसरे स्थान पर रहे. वे इससे पहले चैंपियन रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: Team India की हार के बाद रवि शास्त्री का बड़ा बयान, फील्डिंग को बताया खराब

Hardik Pandya के ट्वीट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, फैंस ने कर दिया ट्रोल

 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: