MCD चुनाव के लिए AAP ने जारी की 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किन्हें मिला टिकट?


Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप ने एमसीडी चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. आप की इस लिस्ट के अनुसार वार्ड नंबर 1 नरेला से स्वेता खत्री, वार्ड नंबर 4 अलीपुर से दीप खत्री, वार्ड नंबर 9 संत नगर से रूबी रावत, वार्ड नंबर 7 रोहिणी बी से सुमन राणा और वार्ड नंबर 11 बवाना से पवन को टिकट दिया है.

दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद आप ने ट्वीट कर लिखा- “आम आदमी पार्टी ने MCD चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई. BJP द्वारा दिल्ली को उपहार में दिए ‘3 कूड़े के पहाड़’ को साफ़ करने के लिए पूरी दिल्ली की जनता ‘झाड़ू को Vote’ देगी.”

इससे पहले आप ने शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. आप उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती दी थी कि वह जनता को बताएं कि उसने पिछले 15 सालों में एमसीडी में क्या किया है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और 24 घंटे अरविंद केजरीवाल को गालियां देते हैं. उन्होंने मुझे धोखेबाज, आतंकवादी, खालिस्तानी कहा है.

News Reels

AAP की पहली लिस्ट में इन उम्मीदवारों को टिकट

वहीं आप ने अपनी पहली लिस्ट में नरेला, बुरारी, तीमारपुर, आदर्श नगर, बादली, रीठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, सुल्तानपुर माजरा, नांगलोई जाट, रोहिणी, शालीमार बाग, त्री नगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, बल्ली मारान, करोल बाग, पटेल नगर, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर, जनकरपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, कस्तुरबा नगर, मालवीय नगर, आरके पुरम, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर, ओखला, त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, शाहदरा, सीलमपुर, रोहतास नगर, सीमापुरी, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा के तहत आने वाली 134 वार्डों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Ration Card: क्या आपका राशन कार्ड भी अब हो जाएगा रद्द? जानें कौन हैं इसके लिए पात्र



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: