Masik Shivratri 2022: भादो शिवरात्रि कल, जानें विवाह और धन संबंधी समस्या के उपाय


Bhadrapad Masik Shivratri 2022 Puja: शिवरात्रि तिथि शिव शंभू को बहुत प्रिय है. भाद्रपद माह की शिवरात्रि 25 अगस्त  2022 को है. पुराणों में शिवरात्रि का व्रत सभी मनोकामना को पूर्ण करने वाला बताया गया है. प्रत्येक महीने शिवरात्रि पर भोलेनाथ और देवी पार्वती की पूजा करने से सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है. महादेव की उपासना के लिए शिवरात्रि में चार प्रहर की पूजा शुभ मानी गई है. मान्यता है जो भादो में शिवरात्रि का व्रत रख इनों चारों प्रहर की पूजा करता है उसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, साथ ही सुयोग्य वर मिलता है. भादो शिवरात्रि पर कई शुभ योग का संयोग भी बन रहा है जो इस दिन के महत्व में बढ़ोत्तरी कर रहा है. आइए जानते हैं भादो शिवरात्रि के योग और उपाय.

भादो शिवरात्रि 2022 शुभ योग (Bhadrapad Shivratri 2022 shubh yoga)

भाद्रपद शिवरात्रि पर गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. ये तीनों ही योग सुबह 06.03 मिनट से शाम 04.16 तक रहेंगे. इस योग में शिव पूजा बहुत पुण्यकारी मानी जाती है. इन योगों में भगवान भोलेनाथ की उपासना करने से हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं.

शिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा का महत्व (Masik Shivratri Four time puja importance)

शिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ की चार प्रहर की पूजा करने से जीवन के चारों अंगों का नियंत्रण होता है यानी की धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का वरदान मिलता है. चार प्रहर की पूजा शाम से शुरू होकर ब्रह्ममुहूर्त तक की जाती है. इस दौरान शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से समस्त दोष समाप्त हो जाते हैं.

भादो शिवरात्रि 2022 उपाय (Bhado shivratri upay)

  • शिवरात्रि पर शाम के समय यानी की पहले प्रहर (शाम 06.00 से रात 9.00 तक) शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने से धन संबंधित परेशानियों से निजात पाई जा सकती है. इस दौरान ऊं हीं ईशानाय नम: मंत्र का जाप करें.
  • अच्छे जीवनसाथी की तलाश है और अगर शादी में बाधा आ रही है तो भादो शिवरात्रि पर शिव मंदिर में 5 नारियल लेकर जाएं, भोलेनाथ का जलाभिषेक करें. अब ‘ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का 5 माला जाप करें. फिर एक-एक कर नारियल शिव जी को अर्पित कर दें. मान्यता है इससे जल्द शादी के योग बनते है.

Bhadrapad Shivratri 2022: भादो शिवरात्रि कब ? जानें मुहूर्त, इस विधि से करें महादेव की पूजा दांपत्य जीवन में नहीं आएगा तनाव

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज की डेट को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें पूजा की सही तारीख और नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: