Live: शामली में किन्नरों ने शादीशुदा शख्स को नशीली चाय पिला काट दिया प्राइवेट पार्ट, मामला दर्ज


UP Breaking News Live: जम्मू रेलवे पुलिस ने दावा किया है कि जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में मिले विस्फोटक किसी बड़ी आतंकी का साजिश का हिस्सा है जिसे नाकाम कर दिया गया है. जहां एक तरफ जम्मू रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी खंगालने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ आज लगातार दूसरे दिन भी पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस संदिग्ध को ढूंढने में जुटी है जो यह कार्टन जम्मू रेलवे परिसर में छोड़ गया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे. यह चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया जा रहा है. इस चिंतन शिविर में विभिन्न राज्यों के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) व केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के महानिदेशक भी शामिल हो रहे है.

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. केजरीवाल और मान 30 अक्टूबर तक गुजरात में रहेंगे. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान तीन दिन के दौरे के दौरान गुजरात के अलग-अलग इलाकों में 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

दिल्ली में योगा क्लास को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे. सिसोदिया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा- दिल्ली में इनके द्वारा योगा क्लास बंद किए जाने को लेकर कल LG साहिब से मिलूंगा. इसकी फाइल एलजी साहिब के पास है. अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार से दिल्ली में योगा क्लास बंद हो जायेंगी। हजारों लोगों को नुकसान होगा.

उत्तर प्रदेश: किन्नरों ने शामली में कथित तौर पर एक विवाहित व्यक्ति का निजी अंग काटा. पीड़ित ने बताया, “पिंकी और रेशमा ने कपड़े लाने के लिए शामली जाने की बात कही. इन्होंने चार अज्ञात लोगों के साथ मुझे चाय पिलाई. चाय में पता नहीं क्या था और नशे में मेरा निजी अंग काट दिया.” ASP शामली ओपी सिंह ने कहा है कि पीड़ित को कपड़ा खरीदने के लिए गाड़ी में ले जाया गया और रास्ते में चाय में नशीली चीज मिलाकर उसका गुप्त अंग काटने की शिकायत की गई थी. पीड़ित के तहरीर के आधार पर 328 और 326 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है. मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच चल रही है. 



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: