Live: लखनऊ में युवती से रेप का एक आरोपी गिरफ्तार, चौकी प्रभारी भी निलंबित


UP Breaking News Live: दिल्ली हाईकोर्ट जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाएगी. खालिद फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोप में यूएपीए के तहत दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर ने नौ सितंबर को खालिद की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. खालिद ने दलील दी है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में उनकी कोई आपराधिक भूमिका नहीं है और न ही वह दंगों की कथित साज़िश के अन्य आरोपियों से जुड़े हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को दिल्ली में बैठक होगी. बैठक मंगलवार को देर शाम होगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि या तो देर शाम या एक दो दिन में हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज अहमदाबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसके बाद वह बनासकांठा जिले में जनसभा और रोडशो करेंगे. गहलोत शाम को उदयपुर होते हुए दिल्ली जाएंगे. 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. शनिवार को हिमाचल चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की दूसरी बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर दिये गये थे. राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली एक युवती से ऑटो सवार दो बदमाशों ने कथित रूप से बलात्कार किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और हुसड़िया इलाके के चौकी के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया हैं. पुलिस के अनुसार, युवती ने शनिवार को कठौता चौराहे पर दमकल केंद्र के निकट ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपने घर के लिए ऑटो रिक्शा लिया था.



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: