KBC 14 में 75 लाख जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने आयुष गर्ग, इस चीज में करेंगे इनवेस्ट


Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी पर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 को शुरू हुआ और तब से ये शो सुर्खियों में है. इस बीच कई कंटेस्टेंट की किस्मत चमकी और वे लाखों घर लेकर गए, हालांकि कुछ ऐसे भी रहे जिनके हाथ बहुत कम अमाउंट लगा. अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट 1 या 7.5 करोड़ रुपये नहीं जीत पाया है, लेकिन पहली बार शो में कंटेस्टेंट ने 75 लाख रुपये का अमाउंट जीता है.

बता दें कि, इस बार भारत को आजादी के 75 साल पूरे होने पर मेकर्स ने स्लोट में एक नया विनिंग अमाउंट जोड़ा है. स्लोट में धन अमृत यानी 75 लाख रुपये जोड़े गए हैं. अब कंटेस्टेंट 75 लाख रुपये भी जीत सकते हैं. केबीसी 14 में कंटेस्टेंट आयुष गर्ग (Ayush Garg) पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 75 लाख रुपये का अमाउंट जीता है. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आयुष ने बताया है कि, वह इस विनिंग अमाउंट का क्या करेंगे. आयुष दिल्ली के रहने वाले हैं, जिन्होंने आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

विनिंग अमाउंट का क्या करेंगे आयुष गर्ग

दिल्ली के रहने वाले आयुष गर्ग ‘केबीसी 14’ में जीतने वाले अमाउंट को स्टार्ट-अप में इनवेस्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मेरा ऐसा कोई सपना नहीं है कि, मैं इस अमाउंट को किस जगह खर्च करूं. मैं इसे स्टार्टअप प्रोजेक्ट में इनवेस्ट करना चाहता हूं, जिस पर मैं अभी काम कर रहा हूं. मैंने देखा है कि जीवन कैसे प्रभावित होता है और अगर आप किसी स्टार्टअप में निवेश करते हैं तो आप वास्तव में चेंज ला सकते हैं. यह मेरे सपनों में से एक है, जहां मैं अपना खुद का कुछ शुरू करना चाहता हूं. उम्मीद है कि, कुछ साल बाद ऐसा होगा.”


अमिताभ बच्चन संग मीटिंग पर बोले आयुष

आयुष ने बताया कि, वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलकर बहुत खुश हैं. आयुष ने ये भी बताया कि, बिग बी हर उम्र के लोगों को बहुत अच्छे से कंफर्टेबल फील कराते हैं. जब बिग बी ने उनसे ऑनलाइन डेटिंग के बारे में पूछा था, इस पर भी आयुष ने कहा कि, ये नॉर्मल सी बात है, लोगों में ऐसे सवाल आते हैं  और बिग बी ऐसे शख्स हैं, जो नई चीजें सीखने के उत्सुक हैं.

फिलहाल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में आयुष गर्ग का 75 लाख रुपये जीतने का मोमेंट दिखाया जाएगा. इसमें ये भी पता चलेगा कि, वह 75 लाख के बाद आगे बढ़ पाए या नहीं.

यह भी पढ़ें

KBC 14: 1 लाख 60 हजार के सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है इसका जवाब

Sharad Malhotra संग रिश्ता टूटने पर डिप्रेशन में चली गई थीं Divyanka Tripathi, फिर कुछ यूं आईं ब्रेकअप के दर्द से बाहर





Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: