JNVU में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ छात्रसंघ का चुनाव, छात्रों में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह


Rajasthan Student Union Election: जोधपुर (Jodhpur) में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narain Vyas University) छात्रसंघ का चुनाव (Student Union Election) आज शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 78 प्रत्याशियों के लिए कुल 10272 मतदाताओं ने वोट डाले. छात्रों में चुनाव का भारी उत्साह देखा गया. अंतिम समय तक छात्र वोट डालने भागते दौड़े पहुंचे. मतदान केंद्र पर लंबी लाइन होने से छात्राओं को थोड़ी असुविधा हुई. दिव्यांग छात्रों ने भी साथियों की मदद से वोटिंग में हिस्सा लिया. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि छात्रसंघ का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए 2000 पुलिस जवानों को लगाया गया था. मौके पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए अरविंद सिंह भाटी, हरेन्द्र चौधरी, राजवीर सिंह बांता प्रत्याशी थे. 

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव शांतिपूर्ण खत्म

उपाध्यक्ष पद के लिए अक्षय मेघवाल, जय सिंह, निधि राजपुरोहित, ओमा राम देवासी, ओमा राम, प्रशांत शर्मा, सोमराज और सूर्य प्रकाश मैदान में थे. छात्रों ने महासचिव पद के लिए जितेन्द्र देवड़ा, नरेन्द्र विश्नोई, वत्सल परिहार को वोट दिया. संयुक्त महासचिव पद के लिए बाबूलाल, चिराग सिंह भाटी, दिनेश पंवार, मनोज प्रजापत, मुकेश, पुखराज विश्नोई खड़े थे. रिसर्च रिप्रजेंटेटिव्स में कुंदन कंवर, सुनील खती, यशस्वी ईनाणियां के नाम पर छात्रों ने मतदान किया. कमला नेहरु गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए कोमल कंवर, एम एस संतोष, सोनिया ने चुनाव लड़ा. उपाध्यक्ष पद के लिए पायल, कविता, सोनू राठौड़ और महासचिव के लिए नीलू पटेल, निकिता राठी, तनु कच्छवाह चुनावी मैदान में उतरे.

Rajasthan News: राजस्थान के इन दो किलो के नाम हुआ बेस्ट हैरिटेज का अवॉर्ड, मेवाड़ की शान और राजपूत वास्तुकला के हैं शानदार नमूने

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव पद के लिए बड़ी संख्या में डाले गए वोट

छात्रों ने भगवती देवड़ा, गुड्‌डी, करीना, कुती वागडिय को संयुक्त महासचिव पद के लिए वोट किया. क्लास रिप्रजेंटेटिव्स का अनु, डिम्पल शेखावत, दिवांशी, मुस्कान भाटी, पूनम मूंदड़ा, सोनू कंवर, संजना तेजी, उज्जवल, विशाखा भाटी, आरती, ऐश्वर्या, अंकिता प्रजापत, भावना, बुलबुल, दिक्षी, दिव्या राठौड़, गंगा, गुनगुन भाटी, हर्षिता, इंद्रा, काजल नवल, कोमल, लक्षिता, ममता, मंजु, नेहा, निकिता प्रजापत, निशा, पदमा, पिंकी सियाल, पूजा कंवर, पूजा प्रजापत, प्रियंका विश्नोई, साक्षी, सीमा रामचंदानी, सुमन दिव्यराया, विनिता, अर्चिता शर्मा, भंवरी, दीपशिखा सोढा, दिक्षिता गहलोत, दिव्या चौहान, दिव्या सोनी, गुनगुन गहलोत, गुंजन मेवाडा, हिमांशी, कविता पटेल, ललिता प्रजापत, मनिषा, माया, मोनिका, मुस्कान विश्नोई, निशा झंवर, पूनम नायक, प्रज्ञा दवे, प्रेरणा, रिषिता जोधा, सचिन, संगीताख् सीमा, शारदा, सुमित्रा, तनिषा गहलोत, वर्षा जांगिड़, वनिता ने चुनाव लड़ा. 

Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम अशोक गहलोत बोले- मैं सदमे में हूं, जिसे सब कुछ मिला वो दे रहे संदेश



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: