IND vs ZIM ODI Live Streaming: भारत-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां देखें?


IND vs ZIM Telecast Details: टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता. अब टीम इंडिया इस सीरीज के दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. दूसरा मुकाबला भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाना है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया की कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ होगा. यह मुकाबला कब और कहां देखना है, यहां जानें…

1. भारत-जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा.

2. भारत-जिम्बाब्वे वनडे मैच किसी चैनल पर टेलीकास्ट होगा?
यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

3. क्या इस मुकाबले को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
जी हां, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.

पहले वनडे में भारत ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे की धमाकेदार शुरुआत की. यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को महज 189 रन पर समेट दिया. जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:

भारत: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

जिम्बाब्वे: बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची वक्टिर, रजा सिकंदर, शुंभा मल्टिन, तिरिपानो डोनाल्ड.

यह भी पढ़ें..

IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच 

Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: