IND vs SA T20: अक्षर पटेल की बजाए दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका, ऐसी होगी भारत की Playing 11


IND Vs SA, India’s Playing 11: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है. ग्रुप बी में टॉप पर बने रहने के नजरिए से टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना होगा. इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया आज अक्षर पटेल की बजाए दीपक हुड्डा को मौका देगी.

दीपक हुड्डा को आज के मैच में मौका देने की वजह बेहद ही खास है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की टीम में टॉप 7 में से 4 बल्लेबाज लेफ्ट हैंडर्स हैं. ऐसे में उनके सामने गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल की बजाए दीपक हुड्डा ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं. हुड्डा ऑफ स्पिनर होने के साथ बल्लेबाजी में भी अक्षर पटेल से ज्यादा बेहतर ऑप्शन हैं.

हालांकि इस मुकाबले में भी युजवेंद्र चहल को मौका मिलने की कोई संभावना नहीं है. आर अश्विन ने टी20 नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में काफी ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी की. इसलिए टीम इंडिया उन्हें बाहर बैठाने का कोई रिस्क नहीं लेगी.

राहुल के लिए बेहद अहम है आज का मैच

भारत के उपकप्तान और स्टार ओपनर केएल राहुल के लिए भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला बेहद अहम है. राहुल का बल्ला अब तक शांत रहा है. अब तक खेले गए दोनों मैचों में राहुल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. अगर राहुल इस मैच में भी नाकाम रहते हैं तो अगले मुकाबले में टीम इंडिया ऋषभ पंत को मौका दे सकती है.

चूंकि यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है इसलिए टीम इंडिया अपने किसी भी मुख्य खिलाड़ी को आराम नहीं देगी. हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के हाथों में रहेगी.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/दीपक हुड्डा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

Perth Weather Report: पर्थ में आज बारिश की संभावना नहीं, जानें पिच से किन्हें मिलेगी मदद



Source link

https://sluicebigheartedpeevish.com/u4j5ka2p?key=f9b1fb0aab078545b23fc443bdb5baad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: